राज ठाकरे की मिमिक्री फेल, आदित्य की तो बिल्कुल बेकार! फडणवीस ने कसा तगड़ा तंज
महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव प्रचार के दौरान सीएम फडणवीस ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. साथ ही द्धव के बेटे आदित्य ठाकरे की नकल उतारने पर भी तंज कसा.

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव का प्रचार जोरों पर है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को होने वाला यह चुनाव ठाकरे चचेरे भाइयों की अस्तित्व की लड़ाई है, न कि मराठी लोगों की.
फडणवीस ने उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे की नकल उतारने पर भी तंज कसा और कहा कि उनके चाचा राज ठाकरे उनसे कहीं बेहतर मिमिक्री करते हैं, और उनकी पार्टी का आज का हाल इसी वजह से है.
ठाकरे भाइयों की एकता पर कटाक्ष
शिवाजी पार्क में महायुति गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए फडणवीस ने पुराने वीडियो दिखाए. इन वीडियो में उद्धव और राज ठाकरे एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं, जबकि अब 20 साल बाद दोनों हाथ मिलाते दिख रहे है.
फडणवीस ने कहा, "यह चुनाव मुंबई या मराठी मानुष के लिए नहीं, बल्कि ठाकरे भाइयों के वजूद की लड़ाई है." उन्होंने विश्वास जताया कि महायुति बीएमसी पर अपना झंडा फहराएगी. रैली में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी मौजूद थे.
'मराठी मानुष' वाले बयान का जवाब
राज ठाकरे ने बीएमसी चुनाव को 'मराठी मानुष का आखिरी चुनाव' बताया था. फडणवीस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यहां दांव पर ठाकरे परिवार की अपनी सियासी साख लगी है. उन्होंने कहा कि मुंबई महाराष्ट्र का अभिन्न हिस्सा है और कोई इसे अलग नहीं कर सकता. फडणवीस ने मुंबई में महायुति का महापौर बनाने और पारदर्शी शासन लाने का वादा किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे महायुति को वोट दें, ताकि शहर का कायाकल्प हो सके.
हिंदी और धारावी पर हमला
फडणवीस ने महाविकास आघाड़ी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हिंदी को अनिवार्य करने का फैसला उसी सरकार ने लिया था. धारावी पुनर्विकास की निविदा भी उसी ने रद्द की थी. अब अदाणी समूह और राज्य सरकार मिलकर धारावी को आधुनिक टाउनशिप में बदल रही है. भाषा के मुद्दे पर उन्होंने साफ कहा कि महाराष्ट्र में सिर्फ मराठी ही अनिवार्य भाषा है.
विकास के बड़े वादे
फडणवीस ने मुंबई के विकास पर भी बात की. उन्होंने नवी मुंबई हवाई अड्डे के बाद तीसरे हवाई अड्डे के निर्माण और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ाने का ऐलान किया. उन्होंने उद्धव ठाकरे को चुनौती दी कि वे बहस के लिए आदित्य ठाकरे को भेजें, जिसका मुकाबला महायुति की उम्मीदवार शीतल गंभीर करेंगी.


