Congress: मल्लिकार्जुन खडगे ने की नई टीम की घोषणा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी
Congress Working Committee: कांग्रेस पार्टी ने आज अपनी वर्किंग कमेटी की लिस्ट लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने 39 लोगों को अपनी नई टीम में शामिल किया है.

Congress Working Committee List: विधानसभा चुनाव, 2023 और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी वर्किंग कमेटी की घोषणा कर दी है. रविवार को कांग्रेस ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल से लिस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी है. पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने 39 लोगों को अपनी नई टीम में शामिल किया है.
लंबे इंतजार के बाद आखिकार कांग्रेस ने नई वर्किंग कमेटी की घोषणा कर रही है. पिछले कई महीनों से नई कमेटी को लेकर बैठकों का काफी दौर चला था. कांग्रेस में फैसले लेने के लिए वर्किंग कमेटी को सबसे बड़ी कमेटी माना जाता है. हालांकि, नई कमेटी में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ बैठक कर वर्किंग कमेटी के नामों पर चर्चा की थी.
The Congress President Shri @kharge has constituted the Congress Working Committee.
Here is the list: pic.twitter.com/dwPdbtxvY5— Congress (@INCIndia) August 20, 2023
इन नेताओं को किया गया शामिल
कांग्रेस वर्किंग कमेटी में मल्लिकार्जुन खडगे, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह एके एंटनी, अंबिका सोनी, चरणजीत सिंह चन्नी, आनंद शर्मा, समेत कुल 39 नेता शामिल है. इसके अलावा स्थाई आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के अध्यक्षों को भी जगह मिली है.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, वरिष्ठ नेता शशि थरूर, अशोक चव्हाण, दीपक बावरिया के रूप में नए चेहरों को शामिल किया गया. इसके अलावा गौरव गोगोई, नासिर हुसैन, दीपा दास मुंशी को भी सीडब्ल्यूसी में शामिल किया गया. इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों में पवन खेड़ा, अलका लांबा और सुप्रिया श्रीनेत को जगह दी गई है.


