कोलकाता होटल में भीषण आग, 14 लोगों की दर्दनाक मौत
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक होटल में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. एक व्यक्ति जान बचाने के लिए होटल से कूद गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई. 50 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया.

कोलकाता से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. शहर के बड़ा बाजार इलाके के मेचुआ फल पट्टी में एक होटल में भयानक आग लग गई. यह हादसा सोमवार रात करीब 8:15 बजे हुआ. आग इतनी तेजी से फैली कि 14 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए.
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, आग होटल के किचन से शुरू हुई और धीरे-धीरे पूरी इमारत में फैल गई. आग लगते ही होटल के अंदर अफरा-तफरी मच गई. कई लोग अंदर फंस गए और कुछ जान बचाने के लिए ऊपर की मंजिल पर भागे. एक कर्मचारी बालकनी से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई, लेकिन संकरे रास्ते की वजह से दमकल गाड़ियों को अंदर पहुंचने में परेशानी हुई. आखिरकार, दीवार तोड़कर टीम को अंदर घुसना पड़ा. होटल में फंसे लोगों को सीढ़ी (लेडर) की मदद से बाहर निकाला गया.
क्या हुआ नुकसान?
14 शव बरामद किए गए हैं. करीब 50 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. एक कर्मचारी मनोज पासवान (उम्र 40 साल) की मौत कूदने से हो गई. होटल में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे.
प्रशासन ने क्या कहा?
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है और जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य पूरा हो चुका है. यह हादसा इस बात की चेतावनी है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा उपायों की सख्त जरूरत है.


