'मुझे किडनैप कर गाजीपुर में छोड़ दिया', मेघालय मर्डर केस में नया मोड़, सोनम रघुवंशी ने खुद को बताया पीड़िता

Sonam Raghuvanshi: पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी ने दावा किया है कि वह निर्दोष है . सोनम का कहना है कि उसे अगवा कर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में छोड़ दिया गया, जहां से उसने अपने भाई को फोन किया. वहीं, पुलिस का कहना है कि वह इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sonam Raghuvanshi: मध्‍य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली सोनम रघुवंशी को पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद सोनम ने खुद को निर्दोष बताया और दावा किया कि वह इस मामले में आरोपी नहीं, बल्कि पीड़िता है. सोनम का कहना है कि उसे अगवा किया गया था और बाद में उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर में छोड़ दिया गया, जहां से उसने अपने भाई को फोन किया.

इस हत्याकांड ने तब सनसनी फैला दी जब नवविवाहित राजा रघुवंशी का शव मेघालय के एक गहरे खड्ड में बरामद किया गया और सोनम रहस्‍यमयी तरीके से गायब हो गई थीं. हालांकि अब पुलिस ने सोनम को गिरफ्तार कर लिया है और उसे इस हत्या की साजिश में मुख्‍य आरोपी बताया है.

गिरफ्तारी के बाद सोनम ने खुद को बताया पीड़िता

गिरफ्तारी के बाद सोनम रघुवंशी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, "मैं इस मामले में आरोपी नहीं हूं, मुझे अगवा किया गया था और गाजीपुर में लावारिस हालत में छोड़ दिया गया." मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम ने दावा किया कि वह खुद इस साजिश का शिकार हुई है और पति की हत्या से उसका कोई संबंध नहीं है.

गाजीपुर के ढाबे पर रोती हुई पहुंची थी सोनम

मीडिया में सामने आई जानकारी के मुताबिक, सोनम को गाजीपुर के वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया. ढाबे के एक कर्मचारी ने बताया कि 8 जून की रात एक महिला रोती हुई उनके पास आई और फोन मांगकर अपने परिवार से बात की. कर्मचारी ने बताया, "वो बहुत घबराई हुई थी, उसने फोन मांगा और किसी को कॉल कर अपने गाजीपुर में होने की जानकारी दी." बाद में पता चला कि वह महिला सोनम रघुवंशी थी, जिसने अपने भाई गोविंद को कॉल कर अपनी लोकेशन बताई थी.

पुलिस का दावा – सोनम ने हत्यारों को किया था हायर

वहीं, मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम इस हत्या की साजिश में प्रमुख भूमिका में थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए हत्यारों को हायर किया था. इस मामले में तीन अन्य लोगों के शामिल होने की बात भी सामने आई है, जो मध्‍य प्रदेश के ही रहने वाले हैं.

परिवार ने किया CBI जांच की मांग

सोनम के परिवार ने उसके खिलाफ लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि सोनम निर्दोष है और उसे गलत तरीके से फंसाया गया है. परिवार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए CBI जांच की मांग की है.

राजा और सोनम की शादी हाल ही में हुई थी, जिसके बाद दोनों हनीमून पर मेघालय गए थे. वहीं से दोनों लापता हो गए थे. कुछ दिनों बाद राजा का शव एक गहरी खाई में मिला, जबकि सोनम का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. पुलिस ने सघन तलाश के बाद सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया.

calender
09 June 2025, 01:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag