score Card

मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, PM धन-धान्य कृषि योजना के लिए 24,000 करोड़, ग्रीन एनर्जी पर बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने कृषि अर्थव्यवस्था और रेन्वेबल एनर्जी के क्षेत्र में देश को मजबूत करने के लिए तीन बड़े फैसले लिए हैं. इसमें जो जिले कृषि मानकों सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Union Cabinet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में देश की कृषि अर्थव्यवस्था और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत करने वाले तीन महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी गई. इन फैसलों में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY), एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLCIL) और एनटीपीसी (NTPC) में बड़े पैमाने पर निवेश शामिल हैं, जो भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं.कैबिनेट के इन निर्णयों से न केवल किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा, बल्कि हरित ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की स्थिति और मजबूत होगी. इसके साथ ही, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष मिशन से वापसी पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया, जो भारत के नवाचार और वैज्ञानिक सोच को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना

केंद्र सरकार ने किसानों के कल्याण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार हर साल 24,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जिसका उद्देश्य 100 चयनित जिलों में कृषि और बागवानी क्षेत्रों का समग्र विकास करना है. इस योजना में 36 केंद्रीय योजनाओं का समन्वय किया जाएगा, ताकि जिला, ब्लॉक और राज्य स्तर पर किसानों को अधिकतम लाभ मिले. इसके लिए एक मजबूत निगरानी तंत्र स्थापित किया जाएगा, जो सुनिश्चित करेगा कि योजनाओं का कार्यान्वयन पारदर्शी और प्रभावी हो. यह कदम न केवल किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि ग्रामीण भारत को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है

हरित ऊर्जा को बढ़ावा

कैबिनेट ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भारत की स्थिति को और मजबूत करने के लिए एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLCIL) में 7,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है. इस निवेश के जरिए NLCIL अपनी सहायक कंपनी, एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड (NIRL), में पूंजी डालेगी, जो विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं को गति देगी. इसके अतिरिक्त, एनटीपीसी (NTPC) को ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. साथ ही अश्विनी वैष्णव ने कहा, यह निवेश भारत सही में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. यह कदम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक बड़ा कदम है.

शुभांशु शुक्ला की वापसी

कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, 'ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का मिशन सिर्फ एक व्यक्ति की सफलता नहीं है, यह भारत की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा की मिसाल है. इससे हमारे बच्चों और युवाओं में जिज्ञासा बढ़ेगी और वैज्ञानिक सोच विकसित होगी. 

calender
16 July 2025, 04:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag