score Card

PM मोदी से सीधे सवाल पूछने का गोल्डन चांस! ! PPC 2026 रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, ऐसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' 2026 का नौवां संस्करण जनवरी में आयोजित होने वाला है. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' 2026 का नौवां संस्करण जनवरी में आयोजित होगा. यह कार्यक्रम बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों को तनाव से मुक्त करने और सकारात्मक तैयारी के लिए प्रेरित करने का एक बेहतरीन मंच है.

इसमें पीएम मोदी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से सीधे बात करते हैं और परीक्षा संबंधी उपयोगी सलाह देते हैं. अगर आप भी इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं, तो अभी रजिस्ट्रेशन का मौका है. 

परीक्षा पे चर्चा क्या है ?

यह कार्यक्रम 'एग्जाम वॉरियर्स' अभियान का हिस्सा है, जो प्रधानमंत्री मोदी की पहल है. इसका मुख्य उद्देश्य परीक्षा को तनाव की बजाय उत्सव की तरह मनाना सिखाना है. हर साल लाखों छात्र, शिक्षक और माता-पिता इसमें शामिल होते हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी परीक्षा के दबाव को कम करने, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास बढ़ाने जैसे टिप्स देते हैं. यह लाइव सेशन छात्रों के लिए बहुत प्रेरणादायक होता है.

कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन ?

क्लास 6 से 12वीं तक के छात्र, स्कूलों के शिक्षक और अभिभावक इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. रजिस्ट्रेशन पूरी तरह मुफ्त है और ऑनलाइन होता है. आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर 11 जनवरी 2026 तक आवेदन किया जा सकता है.

यहां एक ऑनलाइन एमसीक्यू प्रतियोगिता भी होती है, जिसे पूरा करने पर सभी को भागीदारी का डिजिटल सर्टिफिकेट मिलता है. चुनिंदा प्रतिभागी कार्यक्रम में सीधे शामिल होकर पीएम से बात कर सकते हैं. 

पीएम मोदी से सवाल 

रजिस्ट्रेशन के दौरान ही आप अपने सवाल सबमिट कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षा से जुड़े मुद्दे जैसे पढ़ाई में एकाग्रता, तनाव प्रबंधन, समय का सही उपयोग या मोटिवेशन जैसे विषयों पर सवाल पूछ सकते हैं.

सवाल छोटा, स्पष्ट और अपनी व्यक्तिगत समस्या पर आधारित होना चाहिए. लाइव कार्यक्रम में चुने गए सवालों के जवाब पीएम मोदी खुद देंगे. इससे आपको बोर्ड एग्जाम की तैयारी में सीधे मार्गदर्शन मिल सकता है. 

अब तक कितने हुए रजिस्ट्रेशन ?

कार्यक्रम की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. पिछले संस्करण में 3.5 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए थे और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना था. इस बार भी लाखों लोग जुड़ रहे हैं. जल्दी रजिस्टर करें ताकि मौका हाथ न निकल जाए. परीक्षा पे चर्चा छात्रों को मजबूत बनाता है. इसमें हिस्सा लेकर पीएम मोदी के टिप्स से अपनी तैयारी को बेहतर बनाएं. रजिस्ट्रेशन अभी जारी है, आज ही आवेदन करें!

calender
11 December 2025, 04:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag