बांहें खोलकर इंतजार कर रहा हूं, राहुल गांधी का बड़ा दावा, बोले- चक्रव्यूह वाले बयान के बाद रेड की तैयारी में ED
Rahul Gandhi: केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के लिए 'चक्रव्यूह' का इस्तेमाल किया था. वहीं अब उन्होंने एक बड़ा दावा किया है. विपक्ष नेता ने कहा कि, 'चक्रव्यूह' वाले भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED)उनके यहां रेड करने की तैयारी में है.

Rahul Gandhi On ED: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि, केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने जो 'चक्रव्यूह' वाला भाषण दिया था वो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों से उन्हें जानकारी मिली है कि, इस भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय उन पर छापा मारने की योजना बना रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि वह जांच एजेंसी का 'खुले हाथों' से इंतजार करेंगे.
राहुल गांधी ने अपने एक्स पर लिखा है, जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया. ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. बांहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं. चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से.
केंद्रीय बजट के दौरान राहुल ने पीएम पर साधा था निशाना
दरअसल, 29 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला किया था. उन्होंने कहा कि देश के किसान, मजदूर और युवा डरे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए दावा किया कि, 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह बनाया गया है जो कमल के आकार का है.
'चक्रव्यूह' वाले भाषण में क्या बोले थे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि, 21वीं सदी में एक और चक्रव्यूह तैयार किया गया है. यह कमल के आकार का है और प्रधानमंत्री इस प्रतीक को अपनी छाती पर पहनते हैं. जो अभिमन्यु के साथ किया गया, वही भारत के साथ, इसके युवाओं, महिलाओं, किसानों और छोटे तथा मध्यम व्यवसायों के साथ किया जा रहा है.


