score Card

तेलुगू स्टार रवि तेजा के घर शोक की लहर, पिता का लंबी बीमारी के बाद निधन

तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार रवि तेजा के परिवार से दुखद खबर सामने आई है. अभिनेता के पिता भूपति राजू राजगोपाल राजू का सोमवार देर रात हैदराबाद में निधन हो गया. 90 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. पिता के निधन के बाद रवि तेजा ने अपने सभी फिल्मी प्रोजेक्ट्स को फिलहाल रोक दिया है और अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर रवि तेजा के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके पिता भूपतिराजु राजगोपाल राजू का सोमवार देर रात (15 जुलाई 2025) हैदराबाद स्थित निवास पर निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे.रवि तेजा की ओर से इस खबर को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता ने इस दुखद समय में अपने सभी प्रोफेशनल काम रोक दिए हैं और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में जुटे हैं.

शांत, सादा और सिद्धांतों से भरा जीवन

भूपतिराजु राजगोपाल राजू एक रिटायर्ड सरकारी फार्मासिस्ट थे और उन्होंने हमेशा सादगी भरा जीवन जिया। वह और उनकी पत्नी राज्यलक्ष्मी हमेशा लाइमलाइट से दूर रहे, लेकिन अपने बच्चों को मजबूत सहारा दिया। रवि तेजा जैसे बड़े सुपरस्टार के पिता होने के बावजूद राजगोपाल राजू ने कभी पब्लिक अटेंशन की तलाश नहीं की.

पहले भी झेली है इस परिवार ने भारी क्षति

रवि तेजा के परिवार के लिए यह दूसरा बड़ा सदमा है। इससे पहले उनके छोटे भाई भरत राजू की कुछ साल पहले एक कार एक्सिडेंट में मौत हो गई थी। अब पिता के निधन से यह परिवार एक बार फिर शोक और दर्द के दौर से गुजर रहा है.

'मास जातरा' की शूटिंग ठप

रवि तेजा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मास जातरा' की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन पारिवारिक शोक के चलते उन्होंने अपने सभी काम फिलहाल रोक दिए हैं.यह फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर है, जिसका निर्देशन भानु भोपरावारपु कर रहे हैं और स्क्रिप्ट नंदू सविरिगाना के साथ मिलकर लिखी गई है। फिल्म में रवि तेजा की जोड़ी एक बार फिर 'धमाका' फेम श्रीलीला के साथ दिखाई देगी.

तेलुगु इंडस्ट्री में शोक की लहर

रवि तेजा के पिता के निधन की खबर सुनते ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों और सहयोगियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त की है। सभी ने राजगोपाल राजू के शांत स्वभाव और सादगीपूर्ण जीवन के लिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

अंतिम संस्कार की तैयारी

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, अंतिम संस्कार हैदराबाद में पूरे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया जाएगा। रवि तेजा और उनका परिवार इस समय निजी समय की मांग कर रहा है और मीडिया से थोड़ी निजता की अपेक्षा कर रहा है.

calender
16 July 2025, 01:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag