कड़ाके की ठंड के साथ बारिश की मार, IMD ने कई राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में ठंड और बढ़ेगी. यूपी, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश, घना कोहरा और शीत लहर की संभावना है. इससे जनजीवन और यातायात प्रभावित हो सकता है.

उत्तर प्रदेश, पंजाब और आसपास के कई राज्यों में आने वाले दिनों में मौसम लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इन इलाकों में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है. वहीं राजधानी दिल्ली में ठंड का असर लगातार बना हुआ है और घना कोहरा अभी छंटने के आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार जनवरी का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया.
IMD की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 16 से 19 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना से इनकार नहीं किया गया है. इन मौसमी बदलावों का असर मैदानी इलाकों तक भी देखने को मिल सकता है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.
मैदानी राज्यों में भी बदलेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि 18 और 19 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं. इन क्षेत्रों में पहले से ही ठंड का प्रकोप जारी है और बारिश होने से तापमान में और गिरावट आ सकती है. किसानों और आम लोगों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित
IMD ने बताया है कि 20 जनवरी तक हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं 15 जनवरी तक कई जगहों पर बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 जनवरी तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17 से 20 जनवरी के बीच सुबह के वक्त कोहरा परेशान कर सकता है. इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ने की आशंका है.
अन्य राज्यों में कोहरे का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू डिवीजन और हिमाचल प्रदेश में 16 जनवरी तक, उत्तराखंड में 18 जनवरी तक घना कोहरा छाया रह सकता है. बिहार में 17 जनवरी तक, ओडिशा में 16 जनवरी तक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 16 से 18 जनवरी के बीच और गंगा के मैदानी इलाकों वाले पश्चिम बंगाल में 17 व 18 जनवरी को कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. असम और मेघालय में भी 15 और 16 जनवरी को घना कोहरा रहने की चेतावनी दी गई है.
शीत लहर का अलर्ट
ठंड के साथ शीत लहर भी कई राज्यों को प्रभावित कर सकती है. 14 जनवरी को उत्तराखंड में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में 14 और 15 जनवरी को शीत लहर चलने के आसार हैं. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 जनवरी तथा झारखंड और ओडिशा में 14 से 16 जनवरी के बीच ठंडी हवाओं से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.


