सोनम ने राजा की हत्या के लिए ऑफर किए 20 लाख रुपये, शव को खाई में फेंकने में की मदद, हनीमून केस में बड़ा खुलासा

सोनम रघुवंशी ने पति राजा की हत्या के लिए प्रेमी संग साजिश रची. सोनम ने किराए के हत्यारों को 20 लाख की पेशकश की. मेघालय में शव मिला. पुलिस ने ऑपरेशन ‘हनीमून’ में सभी आरोपियों को पकड़ा. राजा के परिवार ने सोनम को फांसी की मांग की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजा रघुवंशी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर अपने पति की हत्या के लिए भाड़े के हत्यारों को पैसे देने का आरोप है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने पहले 4 लाख रुपये की पेशकश की थी, लेकिन जब हत्यारों ने मना किया तो यह राशि बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई. इस हत्याकांड की योजना बेहद शातिर तरीके से बनाई गई थी.

मेघालय में मिला शव, हनीमून बना मौत का सफर

2 जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र में एक घाटी में मिला. वे अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर आए थे, लेकिन यह यात्रा उनके जीवन की आखिरी बन गई. बताया जा रहा है कि हत्या की योजना शादी के चंद दिनों बाद ही बना ली गई थी.

प्रेमी के साथ मिलकर रची गई साजिश

सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने इंदौर में शादी के कुछ ही दिन बाद अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची. वह अपने पति से छुटकारा पाकर प्रेमी के साथ जीवन बिताना चाहती थी. हत्या की पूरी योजना उन्होंने मिलकर बनाई, जिसमें कुशवाह ने पर्दे के पीछे से भूमिका निभाई.

हत्यारों की निगरानी में थी हर गतिविधि

राजा और सोनम जब 21 मई को गुवाहाटी पहुंचे, तो आरोपी उनका पीछा करते हुए वहीं एक होटल में रुके. 22 मई को वे शिलांग पहुंचे और अगले दिन यानी 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई. सोनम ने उस दिन थकान का बहाना बनाकर पीछे रहना शुरू किया और सुनसान जगह पर पति की हत्या करवाई.

हत्या के बाद शव फेंकने में की मदद

शव को घाटी में फेंकने में भी सोनम ने हत्यारों की मदद की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, राजा के सिर पर दो वार किए गए थे. एक पीछे से और एक सामने से. 3 जून को पुलिस को यह जानकारी मिली कि इस हत्या में पत्नी की संलिप्तता है.

ऑपरेशन ‘हनीमून’ से हुए खुलासे

मेघालय पुलिस ने ‘ऑपरेशन हनीमून’ के तहत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी शामिल हैं. सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया.

परिजनों ने मांगी मौत की सज़ा

राजा के परिवार ने सभी आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है. उनके भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि सोनम ने खुद ही शामिल लोगों के नाम लिए हैं, और उन्हें सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए.

बचाव में उतरे आरोपी पक्ष

वहीं, सोनम के पिता और राज कुशवाह का परिवार दोनों ही अपने बच्चों की निर्दोषता का दावा कर रहे हैं. कुशवाह की मां ने कहा कि उसका बेटा केवल पेशेवर रूप से सोनम से जुड़ा था और वह इस अपराध में शामिल नहीं हो सकता.

calender
10 June 2025, 08:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag