score Card

संभल में खौफनाक मर्डर केस: महिला ने प्रेमी की मदद से की पति की हत्या, फिर ग्राइंडर से किए टुकड़े

उत्तर प्रदेश के संभल में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर. इसके बाद लकड़ी पीसने वाली मशीन से उसके शरीर के टुकड़े कर दिए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के संभल से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और कथित तौर पर उसके शरीर के टुकड़े करने के लिए लकड़ी पीसने वाली मशीन का इस्तेमाल किया. पुलिस ने महिला और उसके कथिक प्रेमी को गिरफ्तार हत्या और सबूत मिटाने के अपराध में गिरफ्तार किया है. 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चंदौसी इलाके के मोहल्ला चुन्नी की रहने वाली रूबी ने 18 नवंबर को अपने पति राहुल (38) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रूबी ने पुलिस को बताया था कि उसका पति घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. 

एक महीने बाद बरामद हुआ शव

जानकारी के अनुसार पुलिस को लगभग एक महीने बाद, 15 दिसंबर को ईदगाह इलाके के पास एक नाले से शव बरामद हुआ था. शव की हालत खराव होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. शव के सिर, हाथ और पैर गायब थे. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की. संभल के पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई ने बताया कि शव को कब्जे में लिए जाने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया और फोरेंसिक टीम की मदद से डीएनए नमूने और अन्य साक्ष्य जुटाए गए. 

शिकायतों की समीक्षा से हुई पहचान

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को शव पर “राहुल” नाम लिखा हुआ मिला. पुलिस ने इसके बाद आसपास के थानों में गुमशुदगी की शिकायतों की जांच की. तकनीकी विश्लेषण की जांच करने के बाद पुलिस को पता चला कि राहुल का मोबाइल फोन 18 नवंबर के बाद से बंद था. 

पूछताछ में सामने आई साजिश

पुलिस को जांच के दौरान राहुल की पत्नी रूबी पर शक हुआ. पूछताछ के दौरान रूबी ने कथित तौर पर कबूल किया कि अपने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर उसने राहुल की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, रूबी ने बताया कि राहुल ने दोनों के अवैध संबंध में रंगे हाथों पकड़ लिया था, जिसके बाद उन्होंने उसकी हत्या करने की साजिश रची. 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि राहुल पर लोहे की छड़ और मूसल से हमला किया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दोनों ने ग्राइंडर मशीन से शव के टुकड़े कर दिए. इसके बाद शव का एक हिस्सा नाले में फेंक दिया और बाकी हिस्से राजघाट ले जाकर गंगा नदी में बहा दिया गया. पुलिस ने फिलहाल दोनों को गिरफ्तार करके हत्या में इस्तमाल औजार बरामद कर लिए हैं. 

calender
23 December 2025, 08:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag