वीडियो: इंदिरा-नेहरू को जिसने मिठाई खिलाई, उसी माखन मलाई पर आज चूहों का नाच वायरल!
लखनऊ की सदियों पुरानी मिठाई की दुकान राम आसरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें चूहे माखन मलाई पर कूदते दिखाई दे रहे हैं, जिससे दुकान की साफ-सफाई पर बड़े सवाल उठ गए हैं।

यूपी न्यूज: लखनऊ की इस मिठाई की दुकान का नाम राम आसरे है, जो करीब 1805 में शुरू हुई थी। इसे इतना खास माना जाता है कि यहां की मिठाई का स्वाद नेहरू और इंदिरा गांधी जैसे बड़े नेताओं ने भी लिया था। दशकों से यहां के लोग इसे बड़ी शौक से खाते रहे हैं। एक फूड व्लॉगर ने दुकान के किचन का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें माखन मलाई पर चूहे कूदते दिखे। यह वीडियो देखते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लोग दुकान की सफाई पर सवाल उठाने लगे और नाराजगी जाहिर की।
स्टाफ की चौंकाने वाली हरकत
वीडियो में साफ दिखता है कि जब चूहे मिठाई पर कूद रहे हैं, तब दुकान का स्टाफ उन्हें भगाने की कोशिश करता है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इसी दौरान स्टाफ मिठाई बनाने का काम भी जारी रखता है। इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया।
माखन मलाई का दीवानापन
लखनऊ आने वाले लोग खासतौर पर इस माखन मलाई का स्वाद लेने पहुंचते हैं। स्थानीय लोग भी सर्दियों में इसे बेहद पसंद करते हैं। लेकिन इस वीडियो के बाद कई लोग कह रहे हैं कि अब वे दोबारा इस दुकान की मिठाई नहीं खाएंगे।
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने इसे शर्मनाक बताया तो कुछ ने इसे हेल्थ डिपार्टमेंट को शिकायत करने की सलाह दी। कई लोग पुराने समय की यादें भी साझा कर रहे हैं।
अधिकारियों से कार्रवाई की मांग
लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस पर सख्त कार्रवाई हो। कई लोग कह रहे हैं कि इतनी पुरानी और मशहूर दुकान अगर सफाई पर ध्यान नहीं दे रही तो बाकी दुकानों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मालिकों का अब तक कोई बयान
इस पूरे मामले पर दुकान के मालिकों की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वे सफाई देंगे और आगे मिठाई बनाने के तरीकों में सुधार करेंगे ताकि दुकान की साख वापस लौट सके.


