खेलते समय नाली में गिरने पर मासूम बच्ची की बेरहमी से पिटाई, पिता और सौतेली मां गिरफ्तार

गाजियाबाद में 6 साल की मासूम शिफा की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. खेलते समय नाली में गिरने के बाद कपड़े गंदे होने को लेकर उसके ही माता-पिता ने उसे बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

गाजियाबाद: गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 6 साल की मासूम शिफा को उसके ही माता-पिता ने पीट-पीट कर मार डाला. बच्ची का शव घर में पड़ा मिला और उसके शरीर पर गंभीर चोटों के गहरे निशान देखे गए. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है.

पुलिस के अनुसार, घटना 12 जनवरी की है. आरोप है कि शिफा खेलने गई थी और नाली में गिरने से उसके कपड़े गंदे हो गए. इसी बात को लेकर सौतेली मां ने बच्ची की पहले पिटाई की और फिर पिता ने डंडे से पीट-पीट कर उसे घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

घटना का पूरा मामला

मामला वेवसिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत डासना के मोहल्ला बाजीगिरान का है. पड़ोसियों की जानकारी के अनुसार, अकरम और निशा लगातार अपने तीनों बच्चों के साथ मारपीट और शोषण करते थे. सोमवार को दोनों ने मिलकर शिफा की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पिता और सौतेली मां की पहचान

डासना के मोहल्ला बाजीगिरान निवासी अकरम पुत्र हाजी जफर जूते-चप्पल की दुकान लगाता है. अकरम की पहली शादी 2017 में हुई थी, जिसकी पत्नी गुलजार 2023 में निधन हो गई. इसके बाद अकरम ने निशा परवीन से दूसरी शादी की. पहली पत्नी से अकरम के तीन बच्चे हैं- फिजा, शिफा और आहिल.

बच्ची को गुपचुप दफनाने की कोशिश

पड़ोसियों ने बताया कि दोनों माता-पिता शिफा की मौत के बाद उसका शव गुपचुप तरीके से दफनाना चाहते थे. लेकिन रिश्तेदार महबूब ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले का सच सामने आया.

पुलिस कार्रवाई और जांच

सहायक पुलिस आयुक्त वेवसिटी प्रियाश्री पाल ने बताया, "डासना में एक मासूम बच्ची की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सौतेली मां और पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीएससी अस्पताल डासना भेजा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag