Video: 'हम फौज हैं, आपकी सुरक्षा के लिए आए हैं', पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने डर से कांपते पर्यटकों को दिया सहारा
Pahalgam Attack Video: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने 26 लोगों की जान ले ली और कई अन्य घायल हो गए. इस हमले के दौरान भारतीय सेना द्वारा भयभीत पर्यटकों को दी गई सांत्वना का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें सैनिक उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए नजर आ रहे हैं.

Pahalgam Attack Video: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को शोक में डाल दिया. इस हमले में कम से कम 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, और कई अन्य घायल हो गए. हमलावरों ने बैसरन के खूबसूरत घास के मैदान में पर्यटकों को निशाना बनाया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इस हमले के दौरान एक हृदयविदारक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भारतीय सेना के जवान भयभीत पीड़ितों को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उस वक्त का है जब आतंकवादी घातक हमले को अंजाम दे रहे थे. भारतीय सेना ने न केवल पीड़ितों को सुरक्षा का भरोसा दिया, बल्कि उन्हें यह भी समझाया कि वे उनकी रक्षा के लिए वहां मौजूद हैं.
पहलगाम के बैसरन घास के मैदान में 22 अप्रैल को चार आतंकवादियों ने एक सुनियोजित हमले को अंजाम दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन आतंकवादियों ने अमेरिकी निर्मित एम4 कार्बाइन और एके-47 राइफलों का इस्तेमाल किया. उन्होंने करीब दो बजे दोपहर में पर्यटकों पर गोलियां चलाईं, जिससे हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. हमले में 26 लोग मारे गए, और कई अन्य घायल हो गए. घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती किया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Watch the trauma of #terrorattack in #Pahalgam. These people & children are mistaking even Indian Army personnel for #terrorists.#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/lKDLTXa1LY
— Ajay Kaul (@AjayKauljourno) April 22, 2025
भारतीय सेना का संवेदनशील चेहरा
घटनास्थल से सामने आए वीडियो में भारतीय सेना के जवान आतंकवादियों के हमले के बाद डरे हुए पर्यटकों को ढांढ़स बंधाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में एक व्यक्ति भारतीय सेना के जवानों से कहता है कि आतंकवादी दस अलग-अलग दिशाओं से गोलियां चला रहे थे. इसके बाद सेना के जवान पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ पर्यटक आतंकवादियों से डरकर सैनिकों को भी आतंकवादी समझकर भागने लगते हैं.
डर से कांपते पर्यटकों को दिया सहारा
इस वीडियो में भारतीय सेना के जवानों की आवाज सुनाई देती है, जिसमें वे पीड़ितों को यह बताते हैं कि वे उनकी सुरक्षा के लिए वहां हैं. एक सैनिक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "अरे बैठो बैठो, हम लोग फौज हैं. आपकी सुरक्षा के लिए आए हैं. बैठो बैठो." इस दृश्य में एक महिला को रोते हुए देखा जाता है, जो सैनिकों से अपने बच्चों को अकेला छोड़ने की विनती करती है. बाद में वह महिला यह बताती है कि आतंकवादियों ने हमले के दौरान उसके पति को गोली मारकर हत्या कर दी.
These were just tourists out to enjoy their day with their families. Their cries and tears will haunt us all. Never forget. Never forgive. Ever.
— Rohini Singh (@rohini_sgh) April 22, 2025
pic.twitter.com/jBBdwr65hA
जांच और आगे की कार्रवाई
इस हमले की प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि आतंकवादियों ने बैसरन क्षेत्र में अमेरिकी निर्मित एम4 कार्बाइन और एके-47 राइफलों का इस्तेमाल किया. अधिकारियों ने घटनास्थल से 50 से 70 गोलियों के खोखे बरामद किए हैं. पीड़ितों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर दो हमलावरों की पहचान भी की जा चुकी है. केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने पर विचार किया है, ताकि हमले की जड़ तक पहुंचा जा सके और जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ा जा सके.


