score Card

Weather Update: दिल्ली-NCR में इस दिन होगी बारिश, जानें उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: उत्तर भारत में गर्मी और धूप के बीच मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आने वाले दिनों में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट और लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: उत्तर भारत में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे क्षेत्र में जहां एक ओर तेज धूप और गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं आसमान में अचानक छा रहे बादल कुछ समय के लिए राहत का एहसास भी दिला रहे हैं. अब घरों के पंखे और कूलर पूरे जोर पर चल रहे हैं, लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार जल्द ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में 1 और 2 मई को तेज आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन दो दिनों में तापमान में गिरावट के साथ-साथ सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल भी देखने को मिलेगा, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

दिल्ली-NCR में हल्के बादल छाए रहने की संभावना

30 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर के आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इस दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि दोपहर के समय तेज धूप से गर्मी का अहसास बना रहेगा.

बारिश और तूफान का डबल अलर्ट

1 मई को मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस दिन अधिकतम तापमान गिरकर 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 2 मई को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा, जब आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना है. तापमान 1 मई की ही तरह 37 डिग्री अधिकतम और 26 डिग्री न्यूनतम रह सकता है.

3 और 4 मई को तापमान में खास बदलाव नहीं देखा जाएगा. इन दिनों अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम में बादलों की उपस्थिति बनी रहेगी, जिससे सूरज की तपिश कुछ कम महसूस होगी.

5 मई से फिर चढ़ेगा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक 5 मई से तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है. इस दिन अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

राजस्थान में गर्मी का कहर बरकरार

राजस्थान में फिलहाल भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार तक राज्य में मौसम शुष्क रहा और जोधपुर संभाग में ऊष्ण लहर (हीट वेव) रिकॉर्ड की गई. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक था. डूंगरपुर में न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 30 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. हालांकि मई के पहले सप्ताह में आंधी और बारिश के चलते तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में राहत के संकेत

उत्तर प्रदेश में भी गर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही थी, लेकिन हाल के दिनों में मौसम का मिजाज कुछ बदला है. तेज धूप के अभाव में लोगों को थोड़ी राहत मिली है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश और तेज हवाएं चलती रहेंगी. 5 मई तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है, जिससे गर्मी से बड़ी राहत मिल सकती है.

calender
30 April 2025, 07:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag