score Card

आप कहां चले गए? एयर इंडिया विमान क्रैश की एयरहोस्टेस के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

12 जून 2025 को एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मणिपुर की क्रू मेंबर नगंथोई शर्मा सहित 242 लोगों की मौत की आशंका है. हादसे ने देश को झकझोर दिया. जांच जारी है और प्रधानमंत्री मोदी ने इसे "शब्दों से परे हृदय विदारक" करार दिया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

वे घुटनों के बल फर्श पर बैठे हैं और अपने परिवार के फोटो एलबमों को तेजी से पलट रहे हैं. उनकी आंखों से आंसू बह रहे हैं और वे उसकी तस्वीर ढूंढ रहे हैं- नगनथोई शर्मा कोंगब्राईलटपम, जो एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की क्रू मेंबर थी. गुरुवार, 12 जून 2025 को जब देश में विमान हादसे की खबर फैली, नगंथोई शर्मा कोंगब्राइलाटपम के घर का हर कोना दुख से भर गया. वे एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में क्रू मेंबर थीं, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 

मां की टूटती आवाज

घर में एक महिला की आवाज रिकॉर्डिंग में सुनाई देती है, "मेरे बच्चे... मैंने तुम्हें इन हाथों से पाला था... तुम कहां चले गए? मैं तुम्हें देखना चाहती हूं..." एक अन्य महिला रोते हुए कहती है, "कृपया मेरा फोन लाओ, मुझे उसकी तस्वीरें देखनी हैं... मैं पागल हो रही हूं..."

हादसे की भयावहता

यह हादसा दोपहर 1:38 बजे हुआ, जब बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. दो मिनट बाद ही, विमान ऊंचाई हासिल करने में विफल रहा और मेघानी नगर के मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की इमारत से टकरा गया. विमान में मौजूद 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से किसी के बचने की संभावना नहीं जताई जा रही. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के रिहायशी इलाकों में दहशत फैल गई.

नगंथोई और अन्य यात्रियों की जानकारी

एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि इस फ्लाइट में कुल 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे. नगंथोई शर्मा मणिपुर की रहने वाली थीं और बतौर क्रू मेंबर वह पहली बार लंदन फ्लाइट में तैनात थीं.

जांच और सुरक्षा प्रबंध

बचाव दल ने विमान का ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर) बरामद कर लिया है, जो हादसे के कारणों का पता लगाने में अहम भूमिका निभाएगा. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर को दुनिया के सबसे सुरक्षित विमानों में गिना जाता है, लेकिन यह घटना उसके रिकॉर्ड पर गहरा सवाल छोड़ गई है.

प्रधानमंत्री का बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस त्रासदी को "शब्दों से परे हृदय विदारक" बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं." उन्होंने संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों को तत्काल राहत और सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

calender
12 June 2025, 10:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag