'पागल की तरह बर्ताव करते हैं नेतन्याहू': ट्रंप की टीम ने इजरायली पीएम पर साधा निशाना
गाजा और सीरिया में इजरायली वायुसेना की लगातार बमबारी के बाद अमेरिका और इजरायल के रिश्तों में तनातनी बढ़ती जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आक्रामक रुख से खासे नाराज़ हैं. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से सामने आया है कि ट्रंप ने खुद नेतन्याहू को फोन कर इन हमलों पर सीधा जवाब मांगा.

इजरायल और अमेरिका के रिश्ते दशकों से मजबूत और रणनीतिक साझेदारी पर टिके रहे हैं, लेकिन हालिया घटनाक्रमों ने इस दोस्ती में तनाव की दरारें उजागर कर दी हैं. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम अब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गतिविधियों से बेहद असहज और नाराज है.
एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के राष्ट्रपति भवन और गाजा के एकमात्र कैथोलिक चर्च पर इजरायली बमबारी के बाद ट्रंप टीम की प्रतिक्रिया सामने आई है. एक अधिकारी ने साफ तौर पर कहा, “बीबी (नेतन्याहू) पागल की तरह व्यवहार करते हैं, वो हर जगह बम बरसाते रहते हैं.”
नेतन्याहू की कार्रवाई से ट्रंप की शांति नीति को नुकसान
व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि नेतन्याहू की बेकाबू सैन्य कार्रवाइयों की वजह से ट्रंप की वैश्विक शांति लाने की कोशिशों पर पानी फिर रहा है. अधिकारी ने कहा कि बीबी कहीं भी बम बरसा रहे हैं. उनकी इन हरकतों की वजह से राष्ट्रपति ट्रंप के उन तमाम प्रयासों को झटका लगता है, जो वह विश्व में शांति लाने के लिए करते हैं.
गौरतलब है कि इजरायली वायुसेना ने हाल ही में सीरिया के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास को निशाना बनाते हुए हमला किया था. इससे पहले गाजा पट्टी में मौजूद होली फैमिली कैथोलिक चर्च को भी निशाना बनाया गया था.
चर्च पर हमले के बाद ट्रंप ने की नेतन्याहू से सीधी बात
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चर्च पर हुए हमले के बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि ट्रंप ने खुद नेतन्याहू को फोन कर लिया और इस पूरी घटना पर जवाब मांगा. एक अधिकारी के अनुसार, ऐसा लगता है कि हर दिन कुछ नया हमला होने वाला होता है, यह किसी बकवास की तरह चलता रहता है.
नेतन्याहू को लेकर ट्रंप टीम में बढ़ता अविश्वास
व्हाइट हाउस के भीतर नेतन्याहू को लेकर अविश्वास का माहौल बढ़ता जा रहा है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ट्रंप की टीम अब इजरायली प्रधानमंत्री की कार्यशैली से परेशान हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी नेतन्याहू किसी उस बच्चे की तरह व्यवहार करते हैं, जो बहुत ही ज्यादा उद्दंड होता है.
अमेरिका ने किया संघर्षविराम का प्रयास
गाजा और सीरिया में हालिया हमलों के बाद अमेरिका ने तुर्किए में स्थित अपने राजदूत के जरिए युद्धविराम करवाने की कोशिश की थी. हालांकि, इस संघर्षविराम के बावजूद इजरायल की तरफ से तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयां लगातार जारी हैं, जिससे वाशिंगटन और तेल अवीव के बीच मतभेद और गहरे हो गए हैं.


