'एक बार नहीं, बार-बार होंगे धमाके', हूतियों के हमले के बाद नेतन्याहू ने खाई कसम

यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा इज़राइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास मिसाइल हमला किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि यह हमला एक बड़ी जवाबी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि जवाब सिर्फ एक बार नहीं होगा, बल्कि निरंतर हमले किए जाएंगे. हमले में आठ नागरिक घायल हुए, जबकि एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. इज़राइल की वायु सुरक्षा प्रणाली हमले को रोकने में विफल रही, जिससे सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू हो गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा इज़राइल पर की गई बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. हमले में मिसाइल बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास गिरी, जो इज़राइल का प्रमुख हवाई अड्डा है. नेतन्याहू ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से जारी एक वीडियो में स्पष्ट किया कि यह जवाबी कार्रवाई एक बार में खत्म नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हम हमले करेंगे और करते रहेंगे.

बीते समय में भी किया, अब भी करेंगे

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने यमन में हूतियों के खिलाफ पहले की गई कार्रवाइयों का हवाला देते हुए कहा कि यह सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा. उन्होंने अमेरिका के साथ मिलकर चल रहे सैन्य प्रयासों की भी पुष्टि की. नेतन्याहू ने कहा कि यह कोई एक दिन की कार्रवाई नहीं है, पर इज़राइल अपने दुश्मनों को चुप नहीं बैठने देगा.

दुश्मनों को सात गुना जवाब मिलेगा: रक्षा मंत्री

इज़राइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने भी इस हमले पर आक्रोश जताते हुए कहा कि इज़राइल अपने नागरिकों और सीमाओं की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. उन्होंने कहा कि जो हमें नुकसान पहुंचाएगा, उसे हम सात गुना नुकसान देंगे. 

एयरपोर्ट के करीब गिरा मिसाइल, बड़ा खतरा टला

मिली जानकारी के अनुसार, हूथियों की मिसाइल बेन गुरियन एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से महज 75 मीटर की दूरी पर गिरी. मिसाइल के धमाके से ज़मीन में करीब 25 मीटर गहरा गड्ढा बन गया. गनीमत रही कि एयरपोर्ट की मुख्य संरचना को कोई सीधा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यात्रियों में भारी दहशत फैल गई.

हवाई सुरक्षा प्रणाली हुई विफल

इस हमले ने इज़राइल की वायु रक्षा प्रणाली की कमजोरियों को उजागर कर दिया है. अमेरिका निर्मित THAAD और इज़राइल के स्वदेशी एरो सिस्टम दोनों मिसाइल को रोकने में असफल रहे. इसके बाद से इज़राइली सुरक्षा एजेंसियों ने हमले के प्रभाव क्षेत्र और सुरक्षा व्यवस्था की जांच शुरू कर दी है.

हमले में घायल हुए नागरिक, हूतियों की धमकी

इज़राइल की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा, मैगन डेविड एडोम के अनुसार, इस हमले में कम से कम आठ नागरिक घायल हुए हैं. हूती प्रवक्ता याह्या सारी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, “बेन गुरियन एयरपोर्ट अब सुरक्षित नहीं है.” हूतियों ने इसे गाजा के फिलिस्तीनियों के समर्थन में किया गया कदम बताया.

लंबे संघर्ष का संकेत और संघर्षविराम विफल

यह हमला ऐसे समय हुआ जब गाजा में इज़राइली सैन्य कार्रवाई को फिर से बढ़ाया जा रहा है. हूतियों ने पिछले साल के अंत से इज़राइल और रेड सी क्षेत्र के वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था. अमेरिका के हमलों के बावजूद हूथी अब भी सक्रिय हैं और इज़राइल पर मिसाइल दागने से पीछे नहीं हट रहे.

calender
04 May 2025, 08:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag