score Card

घर पहुंची एंबुलेंस, अचानक बढ़ी सुरक्षा...बिना शोर शराबे के देओल परिवार ने किया धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार, जुटी बॉलीवुड हस्तियां

मुंबई में 89 वर्षीय दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया. जुहू स्थित घर पर इलाज के बाद विले पार्ले में अंतिम संस्कार हुआ. बॉलीवुड सितारों ने श्रद्धांजलि दी. 65 वर्ष के करियर में 300 से अधिक फिल्मों से उन्होंने अमिट छाप छोड़ी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे अभिनेता का उपचार उनके जुहू स्थित आवास पर ही चल रहा था. सोमवार की सुबह उनके घर ‘सनी विला’ के बाहर अचानक हलचल बढ़ी और कुछ ही देर बाद उनके निधन की खबर फैलते ही फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई. परिवार की मौजूदगी में विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां बड़े बेटे सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी.

जुहू स्थित बंगले में बढ़ी हलचल

धर्मेंद्र के निधन से ठीक पहले उनके बंगले के बाहर असामान्य गतिविधियां देखी गईं. दोपहर में एक एंबुलेंस घर के भीतर प्रवेश करती दिखाई दी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने तत्काल सुरक्षा बढ़ाते हुए बाहरी हिस्से में बैरिकेडिंग कर दी. लगभग 50 निजी सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया गया था. देओल परिवार ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने तक किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की, जिससे स्थिति को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई थी. बाद में परिवार की ओर से श्रद्धालुओं और प्रशंसकों को यह दुखद जानकारी दी गई.

अंतिम संस्कार में जुटा पूरा बॉलीवुड

धर्मेंद्र की लोकप्रियता और प्रभाव का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि अंतिम संस्कार के लिए फिल्म जगत के बड़े-बड़े नाम खुद पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देने आए. सबसे पहले अमिताभ बच्चन और आमिर खान श्मशान घाट पहुंचे. इसके बाद करण जौहर के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद सितारों का कारवां लगातार विले पार्ले की ओर बढ़ने लगा.

सलमान खान, गौरी खान, सलीम खान, राजकुमार संतोषी, संजय दत्त, अनिल शर्मा समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई नाम उपस्थित रहे. हर किसी के चेहरे पर अपने प्रिय कलाकार के खोने का दर्द साफ झलक रहा था.

पहले फैली थी फर्जी खबर

कुछ समय पहले भी धर्मेंद्र के निधन की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैली थीं. उस वक्त बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया था कि अभिनेता ठीक हैं और घर पर इलाज चल रहा है. उस अफवाह के बाद परिवार ने अपील की थी कि ऐसी गलत सूचनाओं से बचा जाए. लेकिन इस बार दुनिया सचमुच अपने प्रिय कलाकार को खो चुकी है.

65 वर्ष का शानदार करियर, 300 से अधिक फिल्में

धर्मेंद्र का फिल्मी सफर 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से शुरू हुआ था. शुरुआती दौर में उनकी रोमांटिक फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता, लेकिन जल्द ही वे एक्शन फिल्मों के आइकन बन गए. उनके व्यक्तित्व की सादगी, दमदार संवाद अदायगी और आकर्षक लुक्स ने उन्हें बॉलीवुड का ‘हीमैन’ बना दिया.

उन्होंने अपने 65 साल लंबे करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे बहुत कम कलाकार छू पाए हैं. चाहे ‘शोले’ का शांत और सशक्त जय हो, ‘धरम वीर’ का शाही अंदाज हो, या ‘चुपके चुपके’ का हल्का-फुल्का हास्य धर्मेंद्र ने हर भूमिका में अमिट छाप छोड़ी.

धर्मेंद्र के जाने से भारतीय सिनेमा का एक सुनहरा युग भी विदा हो गया. लाखों प्रशंसक और पूरी फिल्म इंडस्ट्री आज एक ऐसे कलाकार को याद कर रहे हैं, जिसने अपनी कला, व्यक्तित्व और सौम्यता से सबका दिल जीत लिया था. उनकी यादें और उनका योगदान हमेशा अमर रहेगा.
 

calender
24 November 2025, 03:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag