एलन मस्क के नाजी सैल्यूट पर छिड़ा विवाद, जर्मनी में दिखी 'हेल टेस्ला' की तस्वीर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार के शपथ ग्रहण समारोह में अरबपति एलन मस्क ने उत्साहित होकर हाथ से कुछ प्रतिक्रिया दी थी जिसके बाद बहस छिड़ गई कि उन्होंने नाजी सैल्यूट किया है. इसके साथ ही विवाद के बीच हेल टेस्ला को जर्मनी के बर्लिन-ब्रैंडेनबर्ग में एलन मस्क के नेतृत्व वाली ईवी निर्माता टेस्ला की गीगाफैक्ट्री पर पेश किया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अरबपति एलन मस्क द्वारा की गई एक हरकत को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. मस्क ने उत्साहित होकर हाथ से प्रतिक्रिया दी, जिसे कुछ लोगों ने नाजी सैल्यूट के रूप में देखा. इसके बाद बहस छिड़ गई कि क्या मस्क ने जानबूझकर नाजी सैल्यूट किया है. इस विवाद के बीच, 'हेल टेस्ला' शब्द को जर्मनी के बर्लिन-ब्रैंडेनबर्ग में टेस्ला की गीगाफैक्ट्री पर पेश किया गया.

नाजी सैल्यूट का इतिहास एडोल्फ हिटलर के सैनिकों द्वारा हिटलर को सलाम करने के लिए किया जाता था. कुछ जर्मन और ब्रिटिश कार्यकर्ताओं ने इस विवाद को लेकर आरोप लगाया कि मस्क ने जानबूझकर नाजी सैल्यूट जैसा इशारा किया. 'हेल हिटलर' नाजी सैनिकों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द था, और इसे लेकर सेंटर फॉर पॉलिटिकल ब्यूटी नामक जर्मन समूह और ब्रिटेन स्थित 'लेड बाय डोंकीज' ने बयान जारी किया.

नाजी सैल्यूट से जोड़ने पर आलोचना

इस बीच, टेस्ला के लोगो के साथ 'हेल' शब्द जोड़कर 'हेल टेस्ला' को प्रदर्शित किया गया. इस दौरान मस्क ने ट्रंप के शपथ ग्रहण के वक्त दो बार दिल पर हाथ रखते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं. इस इशारे के बाद विवाद बढ़ा, हालांकि मस्क ने इसे एक बचकाना प्रतिक्रिया बताया. सेंटर फॉर पॉलिटिकल ब्यूटी के संस्थापक फिलिप रुच ने इसे नाजी सैल्यूट से जोड़ते हुए आलोचना की. लेकिन मस्क ने इस तुलना को 'प्रचार' और 'गंदी चाल' कहकर खारिज कर दिया.

calender
25 January 2025, 06:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो