score Card

ट्रंप और किम जोंग के रिश्तों में खटास! आखिर क्यों नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका को दे दी धमकी

US-North Korea Relations: अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच कूटनीतिक तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा उत्तर कोरिया को "दुष्ट राज्य" कहे जाने के बाद, उत्तर कोरिया ने इसे गंभीर और बेतुका बयान बताते हुए सख्त चेतावनी जारी की है. इस विवाद के बीच, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वह किम जोंग उन के साथ फिर से बातचीत कर सकते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

US-North Korea Relations: उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव एक बार फिर गहरा गया है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका की आलोचना करते हुए सख्त चेतावनी जारी की है. यह विवाद तब भड़का जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने उत्तर कोरिया को "दुष्ट राज्य" करार दिया. इसके जवाब में उत्तर कोरिया ने इस बयान को गंभीर और बेतुका बताते हुए कहा कि इससे अमेरिका को कोई लाभ नहीं होगा.

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस तरह के बयान अमेरिका की नीतियों की निरंतरता को दर्शाते हैं. मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका की उत्तर कोरिया नीति पहले जैसी ही बनी हुई है और यह नए प्रशासन के गलत दृष्टिकोण को उजागर करती है.

अमेरिका के बयान पर उत्तर कोरिया की तीखी प्रतिक्रिया

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "अमेरिकी विदेश मंत्री के ऐसे विरोधी शब्द और कार्य यह साबित करते हैं कि अमेरिका की नीति डीपीआरके के प्रति पूर्व की तरह ही बनी हुई है." मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस तरह की टिप्पणियां अमेरिका के नए प्रशासन की उत्तर कोरिया के प्रति गलत सोच को दर्शाती हैं और इससे अमेरिका अपने हितों को बढ़ावा नहीं दे सकता.

मार्को रुबियो के बयान से भड़का विवाद

उत्तर कोरिया की यह प्रतिक्रिया मार्को रुबियो के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया और ईरान को "दुष्ट राज्य" कहा था. यह टिप्पणी उन्होंने 30 जनवरी को 'द मेगन केली शो' में इंटरव्यू के दौरान की थी. इस इंटरव्यू में अमेरिकी विदेश नीति की चुनौतियों पर चर्चा के दौरान रुबियो ने उत्तर कोरिया को लेकर सख्त रुख अपनाया था.

क्या फिर से कूटनीति बहाल करेंगे ट्रंप?

हालांकि, अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक संबंध फिर से स्थापित करना चाहते हैं. उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में किम जोंग उन के साथ वार्ता शुरू करने की कोशिश की थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में ट्रंप ने संकेत दिया कि वह किम जोंग उन से फिर संपर्क करेंगे.

23 जनवरी को 'फॉक्स न्यूज़' को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने किम जोंग उन को "एक धार्मिक कट्टरपंथी नहीं, बल्कि एक स्मार्ट व्यक्ति" बताया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह उत्तर कोरियाई नेता से फिर से संपर्क करेंगे, तो ट्रंप ने जवाब दिया, "हां, मैं करूंगा."

क्या बढ़ेगा अमेरिका-उत्तर कोरिया का टकराव?

मार्को रुबियो के बयान के बाद उत्तर कोरिया की तीखी प्रतिक्रिया यह संकेत देती है कि दोनों देशों के संबंधों में और तनाव बढ़ सकता है. जहां ट्रंप कूटनीति को फिर से बहाल करना चाहते हैं, वहीं उत्तर कोरिया अमेरिकी प्रशासन के हालिया बयानों से नाराज नजर आ रहा है. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका-उत्तर कोरिया के रिश्ते किस दिशा में आगे बढ़ते हैं.

calender
03 February 2025, 10:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag