score Card

ASEAN समिट में शामिल होंगे डोनाल्ड ट्रंप...PM मोदी नहीं जाएंगे मेलेशिया, प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने बताई ये वजह

ASEAN Summit Malaysia : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 47वें आसियान शिखर सम्मेलन में कुआलालंपुर जाने के बजाय वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेंगे. मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम ने दीपावली समारोह के कारण मोदी के इस निर्णय को स्वीकार किया. आसियान शिखर सम्मेलन 26-28 अक्टूबर को होगा, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे. भारत और आसियान के बीच व्यापार, सुरक्षा व रक्षा सहयोग मजबूत हो रहा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

ASEAN Summit Malaysia : मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने पुष्टि की है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के लिए कुआलालंपुर नहीं आएंगे और वर्चुअल माध्यम से इसमें हिस्सा लेंगे. अनवर इब्राहिम ने बताया कि पीएम मोदी ने दीपावली समारोह के कारण इस बार भौतिक उपस्थिति नहीं बनने की जानकारी दी है, जिसका उन्होंने सम्मान किया. उन्होंने साथ ही भारत के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

PM मोदी का बयान और मलेशिया से फोन वार्ता

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बात की पुष्टि की कि वे मलेशिया में होने वाले आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत की और मलेशिया की आसियान अध्यक्षता के लिए उन्हें बधाई दी. उन्होंने इस सम्मेलन में भागीदारी को भारत-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर बताया.

आसियान शिखर सम्मेलन की तैयारियां 
आसियान की बैठकें 26 से 28 अक्टूबर तक कुआलालंपुर में आयोजित होंगी. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी दो दिवसीय यात्रा पर मलेशिया आएंगे. इसके अलावा आसियान के वार्ता साझेदार देशों के कई अन्य नेता भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे.
आसियान संगठन में ये देश है शामिल 
आसियान संगठन में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार और कंबोडिया शामिल हैं. पिछले कुछ वर्षों में भारत और आसियान के बीच व्यापार, निवेश, सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों में सहयोग काफी बढ़ा है. इस सम्मेलन में इन सहयोगों को और विस्तार देने की उम्मीद है.

यह सम्मेलन क्षेत्रीय सहयोग और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां भारत की भागीदारी वर्चुअल होने के बावजूद रणनीतिक रिश्तों को मजबूती प्रदान करेगी.

calender
23 October 2025, 02:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag