Video : कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में फीकी रही वापसी, लगातार दो मैचों में डक आउट...टेंशन में फैंस, तेज हुई संन्यास की अटकलें

ODI Series Australia : ODI मैचों में विराट कोहली बिना रन बनाए आउट हुए, जिससे उनके फैंस चिंतित हैं. कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और संन्यास की अफवाहें भी उड़ने लगीं. वे 2027 विश्व कप खेलने का सपना देखते हैं, लेकिन उनकी खराब फॉर्म इस पर सवाल खड़े कर रही है. अब तीसरे मैच में उम्मीदें हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

ODI Series Australia : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी निराशाजनक रही है. पहले ODI मैच में पर्थ के मैदान पर कोहली 8 गेंदों का सामना करने के बाद बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. यह उनके लिए एक नया शर्मनाक रिकॉर्ड था क्योंकि पहली बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ODI में डक पर आउट होना सहा.

दूसरे ODI में भी निराशाजनक प्रदर्शन

दूसरे मैच में भी कोहली की खराब फॉर्म जारी रही. एडिलेड में महज 4 गेंद खेलने के बाद वे फिर से बिना खाता खोए आउट हो गए. इससे वह इतिहास रच बैठे क्योंकि पहली बार वे लगातार दो ODI मैचों में बिना रन बनाए पवेलियन लौटे.

विराट कोहली का निराशाजनक रिएक्शन
पर्थ और एडिलेड में निराशाजनक आउट होने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन काफी चर्चा में रहा. उन्होंने LBW आउट होते समय रिव्यू भी नहीं लिया, जिससे उनकी निराशा साफ नजर आई. मैदान छोड़ते हुए कोहली ने सिर झुका कर दर्शकों को अभिवादन किया, जिससे फैंस को ऐसा लगा कि वह क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. उनका यह भाव सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फैंस में चिंता और संन्यास की अफवाहें
विराट कोहली के इस रिएक्शन के बाद उनके प्रशंसकों में चिंता फैल गई है. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके संन्यास लेने की चर्चा शुरू कर दी है. हालांकि कोहली ने पहले साफ कहा है कि वह 2027 का विश्व कप खेलना चाहते हैं, लेकिन उनकी इस खराब फॉर्म से उनके इस सपने को खतरा दिख रहा है.

आगामी मैच में उम्मीदें
अब फैंस को सीरीज के तीसरे और अंतिम ODI मैच का इंतजार है, जो सिडनी में खेला जाएगा. पिछले दोनों मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी कोहली से इस मैच में एक बार फिर बड़ी पारी खेलने की उम्मीद है. क्रिकेट प्रेमी चाहते हैं कि कोहली अपनी असली फार्म लौटाएं और अपने फैंस को खुश करें.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag