score Card

ईरान से युद्ध थमा लेकिन यमन से नया खतरा! हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर दागी मिसाइल, देशभर में मचा हड़कंप

ईरान के साथ 12 दिन तक चले युद्ध के बाद इजरायल में भले ही शांति लौटी हो, लेकिन ये ज्यादा देर टिक नहीं सकी. अब यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर मिसाइलें दागकर एक बार फिर हालात को तनावपूर्ण बना दिया है. शनिवार को यमन की ओर से किए गए इस हमले के बाद दक्षिणी इजरायल में सायरन बज उठे और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

ईरान और इजरायल के बीच 12 दिन तक चले भीषण संघर्ष के बाद भले ही सीजफायर लागू हो चुका हो, लेकिन पश्चिम एशिया में तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को यमन की ओर से इजरायल की धरती पर मिसाइलें दागी गईं, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया.

हमले की पुष्टि खुद इजरायली सेना ने की है. जैसे ही हमले का अलर्ट मिला, दक्षिणी इजरायल में सायरन बजने लगे और एयर डिफेंस सिस्टम को तुरंत एक्टिव कर दिया गया. हालांकि फिलहाल इस मिसाइल हमले से किसी नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं.

यमन से दागी गई मिसाइलें

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बयान जारी करते हुए बताया कि शनिवार को यमन की ओर से इजरायल को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी गईं. अलर्ट मिलते ही दक्षिणी इजरायल में सायरन गूंजने लगे और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. एयर डिफेंस सिस्टम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमले को नाकाम करने का दावा किया है.

हूती विद्रोहियों का पुराना बैर

हूती विद्रोही पहले भी इजरायल के खिलाफ बयानबाज़ी और हमलों में सक्रिय रहे हैं. इजरायली सेना द्वारा यमन के होदेइदा पर किए गए हवाई हमलों के कुछ हफ्तों बाद हूतियों ने इस हमले को अंजाम दिया है. दोनों पक्षों के बीच लगातार टकराव ने पश्चिम एशिया में स्थायी शांति की संभावनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

गाजा युद्ध से उपजा टकराव

हूतियों और इजरायल के बीच तनाव की शुरुआत अक्टूबर 2023 में गाजा युद्ध से हुई थी. जब इजरायल ने गाजा में बमबारी शुरू की, तब हूतियों ने खुले तौर पर गाजावासियों का समर्थन किया था. इसके बाद से ही उन्होंने लाल सागर में इजरायली जहाजों पर हमले किए और अब मिसाइलों से इजरायल की जमीन को निशाना बना रहे हैं.

बेन गुरियन एयरपोर्ट पर पहले भी हुआ था हमला

यह पहला मौका नहीं है जब हूतियों ने इजरायल के अहम स्थानों पर मिसाइलें दागी हों. बीते महीने उन्होंने एक बैलिस्टिक मिसाइल तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से सिर्फ 75 मीटर दूर गिराई थी. यह इजरायल का सबसे बड़ा और मुख्य एयरपोर्ट है, जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं. उस हमले के बाद कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा और देशभर में अफरातफरी मच गई थी.

इजरायल की चेतावनी- खतरे को नाकाम 

हमले के तुरंत बाद इजरायल की सेना ने नागरिकों को सतर्क करते हुए बयान जारी किया कि मिसाइल खतरे को सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया गया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इन मिसाइलों को हवा में ही नष्ट किया गया या वे किसी निर्जन इलाके में गिरी.

calender
28 June 2025, 01:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag