score Card

कौन हैं कोलकाता गैंगरेप केस के तीन आरोपी छात्र? जिन्होंने लॉ कॉलेज की छात्रा को बनाया हैवानियत का शिकार

कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें सिक्योरिटी गार्ड और 3 कॉलेज के छात्र शामिल हैं. इनमें टीएमसी छात्र परिषद का पूर्व नेता और दो वर्तमान छात्र शामिल हैं. मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है, जिससे कॉलेज परिसर में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kolkata Gangrape Case: कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय पहली वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया है. आरोपियों में टीएमसी छात्र परिषद (TMCP) का पूर्व यूनिट अध्यक्ष और दो वर्तमान छात्र शामिल हैं. यह दिल दहला देने वाली वारदात कॉलेज कैंपस के अंदर हुई, जिसके बाद राज्यभर में नाराज़गी और आक्रोश फैल गया. इसके साथ ही शनिवार को कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट ने बलात्कार की पुष्टि की है. रिपोर्ट में जबरन यौन संबंध, शरीर पर काटने और खरोंच के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं, मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद, और प्रमित मुखर्जी. प्रारंभिक जांच के अनुसार, प्रमित ने छात्रा के साथ बलात्कार किया, जबकि अन्य दो आरोपी कमरे के बाहर पहरा दे रहे थे.

मनोजीत मिश्रा: टीएमसी छात्र नेता

मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा (31 वर्ष) साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में टीएमसी छात्र परिषद (TMCP) का पूर्व यूनिट अध्यक्ष रहा है और कॉलेज का पूर्व छात्र भी है. वह बुधवार को कॉलेज परिसर के पास से गिरफ्तार हुआ. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनोजीत एक मध्यमवर्गीय बंगाली परिवार से आता है और लंबे समय से टीएमसी से जुड़ा हुआ है.

कॉलेज के सूत्रों के मुताबिक, भले ही वह पढ़ाई पूरी कर चुका हो, लेकिन वह कॉलेज कैंपस में सक्रिय बना रहता था और छात्र राजनीति में गहराई से शामिल था. उस पर पहले भी अनुशासनहीनता और छात्रों को धमकाने जैसे आरोप लगे थे, लेकिन कभी कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई.

प्रमित मुखर्जी: द्वितीय वर्ष का छात्र

तीसरा आरोपी प्रमित मुखर्जी (20 वर्ष), कॉलेज का द्वितीय वर्ष का छात्र है और स्थानीय निवासी है. उसे गुरुवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने प्रमित और जैब के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच जारी है.

प्रमित को छात्र राजनीति से बहुत जुड़ा हुआ नहीं माना जाता था, लेकिन वह कुछ यूनियन सदस्यों के करीबी में था. उसके दोस्तों का कहना है कि वह शांत स्वभाव का था और पढ़ाई में औसत स्तर का छात्र था. उसके खिलाफ पहले कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी.

जैब अहमद: फर्स्ट ईयर स्टूडेंट

तीसरा आरोपी जैब अहमद (19 वर्ष) कॉलेज का प्रथम वर्ष का छात्र है और टॉपसिया क्षेत्र का निवासी है. वह सबसे कम उम्र का आरोपी है. छात्रों का कहना है कि वह शांत और प्रभावित होने वाला युवक है, जिसे हाल ही में छात्र यूनियन की गतिविधियों में भाग लेते देखा गया.

पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में जैब और मनोजीत को अक्सर एक साथ कॉलेज कैंपस में देखा गया. जांच अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि प्रमित की भूमिका स्वतः थी या वह किसी दबाव में शामिल हुआ.

पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच

तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल हो सकता है.

calender
28 June 2025, 01:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag