score Card

अमेरिका में दिखा भारत पर भारी टैरिफ का असर! पोस्टपोन हुआ ट्रंप के गोल्फ क्लब में होने वाला इंडियन-अमेरिकन इवेंट

डोनाल्ड ट्रंप के न्यू जर्सी स्थित बेडमिंस्टर गोल्फ क्लब में 21 अगस्त को होने वाला इंडियन-अमेरिकन बिजनेस और पॉलिटिकल कार्यक्रम अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. इसकी वजह भारत-अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव बताई जा रही है. यह आयोजन दोनों देशों के बीच रिश्तों में आई खटास को कम करने का एक अहम मौका माना जा रहा था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India US relations: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्यू जर्सी स्थित बेडमिंस्टर गोल्फ क्लब में 21 अगस्त को प्रस्तावित इंडियन-अमेरिकन बिजनेस और पॉलिटिकल कम्युनिटी का अहम कार्यक्रम अब टल गया है. इस कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख कारोबारी और राजनीतिक हस्तियों के साथ ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल होने वाले थे. यह आयोजन एक महत्वपूर्ण नेटवर्किंग इवेंट माना जा रहा था. इसका उद्देश्य पिछले कुछ महीनों में भारत-अमेरिका रिश्तों में आई खटास को कम करना था.

लेकिन, दोनों देशों के बीच हालिया तनाव और राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए भारी दंडात्मक टैरिफ के बाद इस कार्यक्रम को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. जानकार सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यक्रम का आयोजन यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) कर रहा था.

व्यापार तनाव के चलते टला बड़ा इवेंट

यह गोल्फ टूर्नामेंट भारत-अमेरिका के बीच व्यापार और कूटनीतिक मतभेदों को पाटने का एक अनौपचारिक प्रयास था. USISPF ने इसे आगे बढ़ाने की पहल की थी, लेकिन बढ़ते तनाव के चलते इसे टालना पड़ा.

सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम में एडोबी के सीईओ शांतनु नारायण, फेडएक्स के सीईओ राज सुब्रमण्यम और आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा जैसे भारतीय-अमेरिकी कॉरपोरेट जगत के दिग्गज आमंत्रित थे. राजनीतिक हस्तियों में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स भी मेहमान सूची में शामिल थे. लगभग 40 से 50 प्रतिभागियों के टूर्नामेंट खेलने और कार्यक्रम के अंत में एक ब्लैक-टाई डिनर का आयोजन होने की योजना थी. उम्मीद थी कि डोनाल्ड ट्रंप भी इसमें शिरकत करेंगे.

भारत-अमेरिका के बीच बड़ी टेंशन

पिछले एक महीने में नई दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच कई मुद्दों पर मतभेद उभरे हैं जैसे व्यापार, रूस से ऊर्जा खरीद, भारत की ब्रिक्स सदस्यता और अमेरिका की पाकिस्तान से नजदीकी. पिछले सप्ताह राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिसमें 25% दंडात्मक टैरिफ शामिल है. यह दर दुनिया में सबसे ऊंची दरों में से एक है. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर भारत और रूस को मृत अर्थव्यवस्थाएं तक कह डाला.

भारत-अमेरिका तनाव का मुद्दा नई दिल्ली में मानसून सत्र के दौरान संसद में भी उठा. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संसदीय स्थायी समिति को इस संबंध में जानकारी दी. समिति की अध्यक्षता शशि थरूर कर रहे हैं.

आने वाले दिनों में संभावनाएं

अगस्त में कुछ ऐसे घटनाक्रम प्रस्तावित हैं, जो दोनों देशों के रिश्तों में नरमी ला सकते हैं. 15 अगस्त को राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलास्का में होने वाली है. यह बैठक यूक्रेन युद्ध समाप्ति के लिए समझौते की नींव रख सकती है, जिससे भारत पर अमेरिकी दबाव भी कम हो सकता है. 25 अगस्त को अमेरिकी सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच भारत आएंगे ताकि व्यापार वार्ता को आगे बढ़ाया जा सके, जो अब तक किसी समझौते पर नहीं पहुंची है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो शायद यह गोल्फ टूर्नामेंट भी जल्द आयोजित हो सके.

calender
13 August 2025, 09:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag