ईरान में तबाही! तेहरान में इजरायल के हमले में 60 से ज्यादा की मौत, 29 बच्चे भी शामिल
Iran-Israel Conflict: इजरायल और ईरान के बीच ताजा सैन्य संघर्ष ने पश्चिम एशिया में हालात को बेहद गंभीर बना दिया है. रविवार को दोनों देशों ने एक-दूसरे पर घातक हमले किए. तेहरान में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 29 बच्चे भी शामिल हैं.

Iran-Israel Conflict: पश्चिम एशिया एक बार फिर युद्ध के मुहाने पर खड़ा है. रविवार को इजरायल और ईरान के बीच ताजा हमलों के बाद हालात और भी भयावह हो गए हैं. इजरायल द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरान पर कई बड़े हमले किए गए, जिनमें तेहरान की एक रिहायशी इमारत पर मिसाइल अटैक भी शामिल है. इस हमले में अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 29 बच्चे भी शामिल हैं.
जवाबी कार्रवाई में ईरान ने भी 200 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन इजरायली शहरों की ओर दागे. ईरान ने अमेरिका के साथ होने वाली परमाणु बातचीत को भी तत्काल रद्द कर दिया है. दोनों देशों के बीच बढ़ती हिंसा ने पूरे क्षेत्र में चिंता और अस्थिरता का माहौल पैदा कर दिया है.
इजरायल का ऑपरेशन राइजिंग लायन
इजरायल के सैन्य अभियान ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरान के रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया गया. सबसे बड़ा हमला दुनिया के सबसे बड़े गैस क्षेत्र पर किया गया, जो ईरान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है. इस हमले को इजरायल की ओर से ईरान के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई बताया जा रहा है. हमले का उद्देश्य ईरान की सैन्य और परमाणु क्षमताओं को कमजोर करना है.
तेहरान में रिहायशी बिल्डिंग पर मिसाइल हमला
सबसे भीषण हमला ईरान की राजधानी तेहरान में हुआ, जहां एक रिहायशी ऊंची इमारत पर इजरायली मिसाइल गिरने से कम से कम 60 लोगों की जान चली गई. ईरानी अधिकारियों के अनुसार मृतकों में 29 बच्चे भी शामिल हैं. दूसरी ओर, इजरायल के उत्तरी इलाके में एक घर के पास हमले में तीन महिलाओं की मौत और दस लोगों के घायल होने की खबर है.
ईरान की जवाबी कार्रवाई
हमलों के जवाब में ईरान ने ताबड़तोड़ हमला किया. तेहरान ने 24 घंटे के भीतर इजरायल के कई शहरों पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन हमले किए. ईरान ने इजरायल पर क्षेत्र को हिंसा के खतरनाक चक्र में धकेलने का आरोप लगाया.
ईरान ने अमेरिका के साथ होने वाली आगामी परमाणु वार्ता को भी रद्द कर दिया. ईरान ने चेतावनी दी कि यदि इजरायली हमले जारी रहे, तो उसकी प्रतिक्रिया और अधिक कठोर होगी और इसमें इजरायल के क्षेत्रीय सहयोगियों के सैन्य अड्डे भी निशाने पर होंगे.
ईरान के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ बड़े पैमाने पर हवाई हमलों का आदेश दिया. इजरायली वायुसेना ने ईरान के नतांज और इस्फहान जैसे महत्वपूर्ण परमाणु और सैन्य ठिकानों पर बमबारी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हमलों में ईरान के कई शीर्ष सैन्य अधिकारी और 9 परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं.
अमेरिका ने की इजरायल की मदद
ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमलों में इजरायल की मिसाइल रक्षा प्रणाली ने अधिकांश हमलों को नाकाम कर दिया. इसमें अमेरिका की रक्षा प्रणाली का भी सहयोग मिला. बावजूद इसके, कम से कम तीन लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हुए.
ईरान की चेतावनी
तेहरान ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने हमले बंद नहीं किए, तो उसका जवाब और भी बड़ा और व्यापक होगा. ईरान ने कहा कि वह अब अपने सभी विकल्प खुले रखेगा और अगर जरूरत पड़ी, तो इजरायल के सहयोगी देशों को भी निशाना बनाएगा.


