score Card

मादुरो के सुरक्षित निकास पर संकट गहराया, ट्रंप ने ठुकराए सभी प्रस्ताव

वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने सुरक्षित निकास के लिए ट्रंप से कानूनी छूट और प्रतिबंध हटाने जैसी शर्तें रखीं, जिन्हें अमेरिका ने खारिज कर दिया. अमेरिका दबाव बढ़ा रहा है, जबकि मादुरो समर्थकों के बीच वफादारी दोहराते हुए सत्ता में बने रहने का दावा कर रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के लिए अमेरिका द्वारा गारंटीकृत सुरक्षित निकास की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं. रिपोर्टों के अनुसार, पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई एक संक्षिप्त फोन बातचीत में मादुरो के सभी प्रमुख अनुरोधों को सिरे से खारिज कर दिया गया. इससे वेनेजुएला की राजनीतिक अनिश्चितता और बढ़ गई है.

मादुरो की शर्तें

सूत्रों के मुताबिक, मादुरो ने ट्रंप से कहा था कि यदि अमेरिका उन्हें और उनके परिवार को पूर्ण कानूनी सुरक्षा प्रदान करे, सभी अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंध हटाए, और उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) में चल रहे मामलों को बंद करवाए, तो वेनेजुएला छोड़ने को तैयार हैं. उन्होंने यह भी मांग रखी कि अमेरिका भ्रष्टाचार, मादक पदार्थों की तस्करी और मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों में फंसे 100 से अधिक वेनेजुएला अधिकारियों पर लगे प्रतिबंधों में ढील दे.

इसके अलावा एक आश्चर्यजनक प्रस्ताव में मादुरो चाहते थे कि उनकी सहयोगी और उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज आगामी चुनावों से पहले एक अंतरिम सरकार का नेतृत्व करें. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने इनमें से लगभग हर शर्त को अस्वीकार कर दिया और पूरी कॉल 15 मिनट के भीतर समाप्त हो गई.

ट्रंप की चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कथित रूप से मादुरो को चेतावनी दी कि उन्हें अपने परिवार के साथ किसी भी चुने हुए देश में जाने के लिए केवल एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है. यह समयसीमा बीते शुक्रवार को पूरी हो गई. इसके बाद ट्रंप ने घोषणा की कि वेनेजुएला का हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिससे कराकस में राजनीतिक हड़कंप मच गया.

हालांकि ट्रंप ने रविवार को कहा कि उन्होंने मादुरो से फिर संवाद किया है, लेकिन उन्होंने बातचीत का कोई विवरण साझा नहीं किया. व्हाइट हाउस ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.

अमेरिका का बढ़ता दबाव

बीते कुछ महीनों में अमेरिका ने वेनेजुएला पर दबाव बढ़ाया है. अमेरिकी एजेंसियां सितंबर से कैरेबियन और प्रशांत महासागर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली संदिग्ध नौकाओं पर कम से कम 21 हमले कर चुकी हैं. अमेरिका का दावा है कि ये हमले कार्टेल डे लॉस सोल्स नामक नेटवर्क को निशाना बनाकर किए जा रहे हैं, जिसे वाशिंगटन एक विदेशी आतंकवादी संगठन मानता है. इन अभियानों में 83 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

इसी के साथ, ट्रंप प्रशासन ने मादुरो की गिरफ्तारी में सहयोगी जानकारी देने पर इनाम बढ़ाकर 5 करोड़ डॉलर कर दिया है. उनके प्रमुख सहयोगी और गृह मंत्री डिओसदादो कैबेलो पर भी 2.5 करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया गया है. दोनों ने अमेरिका के आरोपों को सख्ती से खारिज किया है.

मादुरो की प्रतिक्रिया

फोन कॉल की खबर सामने आने के बाद, मादुरो ने राजधानी में अपनी सत्तारूढ़ पार्टी PSUV के मार्च में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपनी जान की कीमत पर भी आपके प्रति वफादार रहूंगा… मैं कभी आपको निराश नहीं करूंगा. उनके साथ उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस और वरिष्ठ नेता कैबेलो भी मौजूद थे.

मादुरो 2013 से सत्ता में हैं और दावा करते हैं कि उन्होंने पिछले वर्ष हुए चुनावों में स्पष्ट जीत हासिल की थी. हालांकि, अमेरिका और कई पश्चिमी देशों ने इसे धांधली करार दिया था.

calender
02 December 2025, 08:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag