सेंट्रल अमेरिका में चीन के चमचों का खेल खत्म! मार्को रूबियो ने वीजा को लेकर किया बड़ा ऐलान

अमेरिका ने सेंट्रल अमेरिका में चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया है. विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने घोषणा की है कि अब उन सेंट्रल अमेरिकन नागरिकों पर वीजा प्रतिबंध लगाया जाएगा, जो CCP के लिए काम करते हुए क्षेत्र की कानूनी व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

US visa restrictions: अमेरिका ने सेंट्रल अमेरिका में चीन के प्रभाव को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने घोषणा की है कि उन सेंट्रल अमेरिकन नागरिकों पर वीजा पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे, जो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के लिए काम करते हुए क्षेत्र के कानून और व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.

रूबियो ने साफ किया कि यह नीति उन लोगों पर लागू होगी, जिन्होंने जानबूझकर CCP के निर्देश पर काम किया है चाहे वह फंडिंग हो, समर्थन देना हो या सीधे तौर पर ऐसी गतिविधियों को अंजाम देना हो, जिनसे सेंट्रल अमेरिका की कानूनी व्यवस्था अस्थिर होती है.

अमेरिका की नई वीजा नीति

मार्को रूबियो द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया कि अमेरिका, चीन के भ्रष्ट प्रभाव और उसकी रणनीतियों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. इस नई नीति के तहत ऐसे कई सेंट्रल अमेरिकन नागरिकों और उनके परिवारों पर तुरंत प्रभाव से वीजा पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं.

कौन होंगे प्रभावित?

इस नीति के लागू होने के बाद, जिन व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी, उन्हें और उनके नजदीकी परिवार के सदस्यों को सामान्य रूप से अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. यह कदम क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अहम बताया जा रहा है.

क्यों उठाया जा रहा ये कदम?

रूबियो ने कहा कि ये कदम राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिबद्धता को दोहराते हैं कि अमेरिका की आर्थिक समृद्धि और राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका हर उस व्यक्ति को जवाबदेह ठहराएगा जो CCP के साथ मिलकर सेंट्रल अमेरिका को अस्थिर करने का काम करता है.

बयान के अंत में रूबियो ने दोहराया, "हम अपने क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उपलब्ध सभी साधनों का इस्तेमाल जारी रखेंगे."

calender
05 September 2025, 09:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag