अब घर से चलाएंगे सरकार! नेतन्याहू की हालत पर पीएम ऑफिस का बयान
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फूड पॉइजनिंग के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया. आंतों में पानी की कमी के कारण उन्हें फ्लूइड्स दिए जा रहे हैं. डॉक्टरों की सलाह पर वे अब घर पर आराम करेंगे. भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई गर्मी की छुट्टियों के कारण स्थगित कर दी गई है.

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर आराम करने के लिए कहा गया है. उनके कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नेतन्याहू को फूड पॉइजनिंग हुई है. बताया गया कि रात के समय उन्हें अचानक कमजोरी महसूस हुई और तबीयत खराब होने लगी. डॉक्टरों की जांच में यह सामने आया कि उनके शरीर और आंतों में पानी की कमी हो गई थी, जिसके कारण उन्हें तुरंत मेडिकल देखभाल दी गई. फिलहाल उन्हें फ्लूइड्स दिए जा रहे हैं और वे घर पर ही आराम कर रहे हैं.
डॉक्टरों की सिफारिश के अनुसार, अब नेतन्याहू कुछ दिनों तक अपने निवास स्थान से ही सरकारी कामकाज को देखेंगे. उनकी सेहत को देखते हुए उनकी व्यस्तताओं को सीमित कर दिया गया है. इस बीच, उनके खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमे की सुनवाई भी स्थगित कर दी गई है. अदालत ने घोषणा की है कि अगली सुनवाई सितंबर से पहले नहीं हो पाएगी, क्योंकि इज़रायल में गर्मी की छुट्टियों के चलते अदालतें बंद हैं.
नेतन्याहू की हालत पर पीएम ऑफिस का बयान
यह भ्रष्टाचार का मामला वर्ष 2020 से चल रहा है, लेकिन अब तक इसकी कई बार सुनवाई टल चुकी है. इससे पहले भी नेतन्याहू ने गाजा युद्ध और लेबनान सीमा पर संघर्ष का हवाला देकर कोर्ट से सुनवाई टलवाने का आग्रह किया था. इस केस में नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू पर आरोप है कि उन्होंने कुल 2,60,000 डॉलर के महंगे उपहार—जैसे कि सिगार, शैम्पेन और ज्वेलरी—स्वीकार किए थे. इन उपहारों के बदले उन पर यह आरोप है कि उन्होंने कुछ कारोबारी और मीडिया हाउस को राजनीतिक लाभ पहुँचाया था.
नेतन्याहू की तबीयत फिर बिगड़ी
नेतन्याहू का स्वास्थ्य पहले भी चर्चा का विषय रहा है. वर्ष 2023 में उनके दिल की हालत बिगड़ने पर उन्हें पेसमेकर लगवाना पड़ा था. इसके अलावा उसी वर्ष दिसंबर में उन्हें प्रोटेस्ट की सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था. इन तमाम स्वास्थ्य समस्याओं और कानूनी मामलों के बीच नेतन्याहू देश की राजनीति में सक्रिय बने हुए हैं. हालांकि उनके स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर चिंता जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल उनके कार्यालय का कहना है कि वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं और सरकारी कामकाज जारी रखेंगे.


