score Card

'दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी मिसाइल में बदल जाती है', जॉर्डन के राजा के सामने असीम मुनीर की गीदड़भभकी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दी है. असीम मुनीर ने कहा कि यदि पाकिस्तान पर दोबारा युद्ध थोपने की कोशिश की गई, तो उसका जवाब कड़े तरीके से दिया जाएगा.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दी है. असीम मुनीर ने कहा कि यदि पाकिस्तान पर दोबारा युद्ध थोपने की कोशिश की गई, तो उसका जवाब कड़े तरीके से दिया जाएगा. जनरल मुनीर ने यह बयान उस समय दिया जब जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय पाकिस्तान के दौरे पर थे और इस्लामाबाद में उनके सम्मान में एक विशेष लंच का आयोजन किया गया था. इस दौरान मुनीर ने भारत के साथ मई माह में हुए युद्ध का जिक्र किया. 

मुनीर की गीदड़भभकी

मुनीर ने दावा किया कि भारत द्वारा किए गए हमले का हमने पूरे साहस और एकजुटता के साथ सामना किया. अल्लाह ने हमें अपना सिर ऊंचा रखने में मदद की. जब मुसलमान अपने अल्लाह पर भरोसा करता है, तो दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी में बदल जाती है. जनरल मुनीर ने पाकिस्तान की सेना को 'अल्लाह की फौज' बताया और कहा कि पाकिस्तानी सैनिक देश की सुरक्षा के लिए अल्लाह के नाम पर लड़ते हैं. मुनीर ने एक फिर से दावा किया कि 7 से 10 मई के बीच भारत के साथ हुए संघर्ष में पाकिस्तान ने जीत हासिल की.

रक्षा संबंधों को रेखांकित किया

अपने भाषण में मुनीर ने जॉर्डन के साथ बढ़ते रक्षा संबंधों को भी विशेष रूप से रेखांकित किया. मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान और जॉर्डन के बीच सैन्य सहयोग को और मजबूत करने की जरूरत है. मुनीर ने जॉर्डन के राजा को भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान इस दिशा में हर जरूरी कदम उठाएगा और दोनों देशों के बीच शांति और सुरक्षा के साझा लक्ष्य को मिलकर हासिल करेगा.

जॉर्डन के राजा का दो दिवसीय दौरा

जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर आए हैं. उनकी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी को बढ़ाना है. पाकिस्तान इन दिनों अरब देशों के साथ अपने रिश्तों को और गहरा करने की दिशा में काम कर रहा है. हाल ही में पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच भी एक अहम रक्षा समझौता हुआ है, जो इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

calender
17 November 2025, 03:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag