कंगाल पाकिस्तान में नवाज परिवार की शाही शादी, बहू के लिए भारत से मंगाया करोड़ों का लहंगा, भड़का लोगों का गुस्सा
गंभीर आर्थिक संकट और महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान में नवाज शरीफ के परिवार की भव्य शादी विवादों में है. मरियम नवाज की बहू के करोड़ों के भारतीय डिजाइनर लहंगे ने सोशल मीडिया पर जनता का गुस्सा भड़का दिया.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक हालात का सामना कर रहा है. देश पर कर्ज का दबाव लगातार बढ़ रहा है, महंगाई आम लोगों की पहुंच से बाहर हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए जूझ रहे हैं. पेट्रोल, बिजली, आटा और दवाइयों जैसी बुनियादी चीजें भी आम नागरिकों के लिए भारी बोझ बन गई हैं. ऐसे हालात में जब जनता संयम और त्याग की उम्मीद कर रही है, तब सत्ता से जुड़े एक बड़े राजनीतिक परिवार की भव्य शादी ने लोगों के गुस्से को और भड़का दिया है.
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर की शादी इन दिनों पाकिस्तान में बहस का बड़ा मुद्दा बनी हुई है. शादी से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई. समारोह में दिखाई गई शानो-शौकत, महंगे इंतजाम और आलीशान माहौल ने यह सवाल खड़ा कर दिया कि क्या देश के हालात से सत्ता में बैठे लोगों को कोई फर्क पड़ता है.
दुल्हन के लहंगे पर मचा बवाल
इस शादी में सबसे ज्यादा चर्चा दुल्हन शांजे अली रोहेल के लहंगे को लेकर हुई. उन्होंने मशहूर भारतीय फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का एमराल्ड ग्रीन सिग्नेचर लहंगा पहना था. इसकी बारीक कारीगरी और शाही अंदाज ने लोगों का ध्यान जरूर खींचा, लेकिन साथ ही विवाद को भी जन्म दिया. कई लोगों को यह बात खटकी कि आर्थिक संकट के समय इतनी महंगी पोशाक का प्रदर्शन किया गया.
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने खुलकर नाराजगी जताई. यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान में भी काबिल और अंतरराष्ट्रीय स्तर के फैशन डिजाइनर मौजूद हैं, इसके बावजूद भारतीय डिजाइनर को चुनना कई सवाल खड़े करता है. कुछ लोगों ने इसे ‘मेड इन पाकिस्तान’ जैसे नारों के बिल्कुल उलट बताया, तो कुछ ने इसे आम जनता की भावनाओं की अनदेखी करार दिया.
करोड़ों की कीमत और जनता का दर्द
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खास सिग्नेचर लहंगे की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. ऐसे समय में जब पाकिस्तान आईएमएफ की मदद पर निर्भर है और आम लोग महंगाई से त्रस्त हैं, इस तरह की शाही शादी को लोग अपनी तकलीफों का मजाक मान रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि यह प्रदर्शन जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है.
मरियम नवाज फिर निशाने पर
पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज पहले भी अपने महंगे पहनावे, ब्रांडेड बैग्स और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर आलोचना झेल चुकी हैं. अब बेटे की शादी से जुड़ा यह विवाद उन्हें एक बार फिर विपक्ष और जनता के निशाने पर ले आया है. सोशल मीडिया पर उनके पुराने भाषण भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह सादगी और जनता के साथ खड़े होने की बात करती नजर आती थीं.


