पाकिस्तानी सेना ने 10 आतंकवादियों को मार गिराया, जानें किस इलाके में हुआ एक्शन
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के एक बयान के अनुसार, आतंकवादी गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद रविवार रात से सोमवार सुबह के बीच बाग इलाके में यह अभियान चलाया गया. सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में 10 आतंकवादी मारे गए. एक दिन पहले सुरक्षाबलों ने सात आतंकवादियों को मार गिराया.

पाकिस्तान में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा में सीक्रेट जानकारी के आधार पर 10 आतंकियों को मार गिराया है. सेना के एक मीडिया प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के एक बयान के अनुसार, आतंकवादी गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद रविवार रात से सोमवार सुबह के बीच बाग इलाके में यह अभियान चलाया गया. सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में 10 आतंकवादी मारे गए.
इससे पहले सिक्योरिटी फोर्सेस ने खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में दो अभियान चलाया था. एक दिन पहले सुरक्षाबलों ने सात आतंकवादियों को मार गिराया था, पिछले हफ्ते वजीरिस्तान में एक अभियान के दौरान 30 आतंकवादी मारे गए थे.
बीएसएफ ने भी दिए अहम तैनाती के निर्देश
रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब और जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अपनी चौकियों पर अतिरिक्त जवानों को तैनात करने को कहा है. सूत्रों ने बताया कि चंडीगढ़ स्थित सीमा सुरक्षा बल की पश्चिमी कमान ने इन दोनों क्षेत्रों में अग्रिम मोर्चे पर नौ 'सामरिक' मुख्यालय स्थापित करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के 'अधिकतम' जवानों को बटालियन मुख्यालयों से ट्रांसफर कर इन दोनों क्षेत्रों में सीमा सुरक्षा इकाइयों में तैनात करने के निर्देश जारी किए गए हैं.


