score Card

'शांति के लिए तैयार हो तो ही वापस आना', जेलेंस्की के रवैये पर भड़के ट्रंप, अमेरिका के अपमान को लेकर सुनाई खरी खोटी

Trump Zelensky meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की हालिया बैठक के बाद दोनों देशों के संबंधों में खटास आ गई है. ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका के ओवल ऑफिस में अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए साफ कहा कि जब तक वह शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं होते, तब तक उनकी वापसी की जरूरत नहीं है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Zelensky meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हालिया मुलाकात के बाद तनाव बढ़ गया है. ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका के ओवल ऑफिस में अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया और दो टूक कहा कि जब तक वह शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं होते, तब तक उन्हें वापस आने की जरूरत नहीं है. 

इस विवाद के केंद्र में अमेरिका और यूक्रेन के बीच संभावित खनिज सौदे पर हुई बातचीत थी, जो असहमति के चलते अधूरी रह गई. बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई, जिससे वार्ता में खटास आ गई. ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वह केवल अमेरिका के हितों की सुरक्षा नहीं, बल्कि वैश्विक शांति चाहते हैं, और अगर जेलेंस्की इसे समझने को तैयार नहीं हैं, तो उनकी वापसी का कोई औचित्य नहीं है.

ओवल ऑफिस में गरमाया माहौल

बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की के रवैये को "अपमानजनक" करार दिया और कहा, "उन्होंने अमेरिका का अपमान किया है. जब वह शांति वार्ता के लिए तैयार होंगे, तब वह वापस आ सकते हैं." यह बयान तब आया जब जेलेंस्की और ट्रंप के बीच चर्चा के अंतिम 10 मिनटों में तनाव काफी बढ़ गया था.

'मुझे शांति चाहिए' - ट्रंप

बैठक का एक मुख्य मुद्दा अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज सौदा था, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई. ट्रंप ने कहा, "हम किसी भी देश को बिना शर्त समर्थन देने के लिए नहीं बैठे हैं. मुझे कोई व्यक्तिगत लाभ नहीं चाहिए, मुझे शांति चाहिए." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जेलेंस्की अमेरिका की भागीदारी का गलत फायदा उठा रहे हैं और इसे वार्ता में अपनी ताकत के रूप में देख रहे हैं.

तनावपूर्ण बहस में बदला संवाद

बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी मौजूद थे, जिन्होंने जेलेंस्की के व्यवहार पर आपत्ति जताई. वेंस ने कहा, "श्रीमान राष्ट्रपति, आपके द्वारा ओवल ऑफिस में आकर अमेरिकी मीडिया के सामने अपनी बात रखने की कोशिश करना अपमानजनक है." इसके बाद जेलेंस्की ने आपत्ति जताने की कोशिश की, लेकिन ट्रंप ने बीच में टोकते हुए कहा, "आप लाखों लोगों की ज़िंदगी के साथ जुआ खेल रहे हैं."

तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी

ट्रंप ने आगे कहा, "आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं. यह देश आपका सबसे बड़ा समर्थक रहा है, फिर भी आप इस तरह का रवैया अपना रहे हैं." उन्होंने यूक्रेन को यह स्पष्ट संकेत दिया कि अमेरिका बिना शर्त समर्थन नहीं देगा और यदि जेलेंस्की को सहयोग चाहिए, तो उन्हें शांति वार्ता के लिए तैयार रहना होगा.

calender
01 March 2025, 07:20 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag