ट्रंप ने जेलेंस्की से रूस में अधिक गहराई तक हमला करने को बोला... मास्को पर हमले की भी बात की
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ एक निजी बातचीत में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को रूसी क्षेत्र में और भी गहराई तक हमले तेज़ करने के लिए प्रोत्साहित किया. फ़ाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, ट्रंप ने सीधे तौर पर पूछा कि अगर यूक्रेन को लंबी दूरी के हथियार दिए जाएँ, तो क्या वह मास्को पर भी हमला कर सकता है. यह बातचीत 4 जुलाई को हुई, यानी ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के ठीक एक दिन बाद.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 जुलाई को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से एक फोन कॉल पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन से आग्रह किया कि वह रूस के अंदर गहराई तक हमले करे. ट्रंप ने यहां तक पूछा कि अगर अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें दे, तो क्या यूक्रेन मास्को पर भी हमला कर सकता है. यह कॉल उस दिन के एक दिन बाद की गई थी, जब ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी.
ATACMS मिसाइलों की आपूर्ति पर चर्चा
इस बातचीत में ट्रंप ने अमेरिका में बनी लंबी दूरी की मिसाइलों – ATACMS – को यूक्रेन को देने की संभावना पर भी चर्चा की. ये मिसाइलें यूक्रेन की युद्ध क्षमता को कई गुना बढ़ा सकती हैं, जिससे वह रूस के अहम इलाकों को निशाना बना सकता है.
पुतिन से बातचीत से ट्रंप असंतुष्ट
ट्रंप ने यह भी बताया कि पुतिन के साथ उनकी बातचीत संतोषजनक नहीं रही. उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति ने युद्ध समाप्त करने में कोई रुचि नहीं दिखाई. इस बात से ट्रंप नाराज़ नजर आए. यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के रक्षा विभाग ने हाल ही में यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति कुछ समय के लिए रोक दी थी.
NATO को मिलने वाली अमेरिकी मदद
व्हाइट हाउस में NATO के महासचिव मार्क रुटे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका जल्द ही NATO देशों को हथियारों की बड़ी खेप भेजेगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका अत्याधुनिक हथियार बनाएगा और उन्हें NATO सहयोगियों को देगा. यह बयान इस ओर इशारा करता है कि अमेरिका रूस को घेरने के लिए अपने सहयोगियों को पूरी तैयारी से लैस करना चाहता है.
पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम भी भेजने की तैयारी
ट्रंप ने बताया कि अमेरिका के पास फिलहाल 17 पैट्रियट मिसाइल सिस्टम तैयार हैं और इन्हें यूक्रेन भेजने पर विचार चल रहा है. वह या तो सभी या अधिकांश सिस्टम युद्ध क्षेत्र में भेजे जा सकते हैं. यूक्रेन लंबे समय से इन एयर डिफेंस सिस्टम्स की मांग करता रहा है ताकि वह रूसी मिसाइलों और ड्रोन से अपनी रक्षा कर सके.
रूस को सख्त चेतावनी
ट्रंप ने रूस को आर्थिक रूप से भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर अगले 50 दिनों में युद्धविराम नहीं होता तो अमेरिका रूस पर "सेकेंडरी टैरिफ" लगाएगा. यह 100 प्रतिशत कर होगा, जिससे रूस की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ सकता है. यह बयान रूस पर राजनीतिक और आर्थिक दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
अमेरिका यूक्रेन को और प्रेरित कर रहा
डोनाल्ड ट्रंप की यह बातचीत यह दिखाती है कि अमेरिका अब यूक्रेन को और अधिक आक्रामक रुख अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है. मास्को जैसे अहम शहर पर हमले की बात करके ट्रंप ने युद्ध को एक नए मोड़ पर लाने की कोशिश की है. वहीं, दूसरी ओर वह पुतिन पर कड़े आर्थिक प्रतिबंधों की चेतावनी भी दे रहे हैं. ऐसे में आने वाले हफ्तों में रूस-यूक्रेन संघर्ष और अधिक तनावपूर्ण हो सकता है, और अमेरिका की भूमिका पहले से कहीं ज्यादा निर्णायक होती नजर आ रही है.


