फंडिंग कटौती पर भड़के ट्रंप, हार्वर्ड को कहा देश के लिए शर्मनाक

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने यूनिवर्सिटी को अपमानजनक और यहूदी विरोधी करार दिया है. यह बयान उस समय आया जब व्हाइट हाउस ने हार्वर्ड की 2.3 बिलियन डॉलर की संघीय फंडिंग रोक दी और IRS ने उसकी कर-मुक्त स्थिति की समीक्षा शुरू करने के संकेत दिए. ट्रंप ने कहा कि हार्वर्ड राजनीतिक और वैचारिक एजेंडा फैला रहा है. इस कदम के विरोध में देशभर में छात्रों और शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन हो रहे हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर निशाना साधते हुए उसे “मज़ाक” और “अपमानजनक” बताया है. यह विवाद उस समय और तेज़ हो गया जब व्हाइट हाउस ने हार्वर्ड को मिलने वाली लगभग 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संघीय फंडिंग को रोक दिया और आंतरिक राजस्व सेवा (IRS) ने विश्वविद्यालय की कर-मुक्त (Tax-Exempt) स्थिति की समीक्षा शुरू करने की तैयारी की.

ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि हार्वर्ड में यहूदी विरोधी भावनाएं पनप रही हैं और वहां का संकाय "पूरी तरह से जागरूक (woke)" है. उन्होंने हार्वर्ड पर "राजनीतिक और वैचारिक एजेंडा" फैलाने का आरोप लगाया. ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर हार्वर्ड इस दिशा में आगे बढ़ता रहा तो उसकी कर-मुक्त स्थिति को रद्द करने के लिए कदम उठाए जा सकते हैं.

ट्रंप के आरोप

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या IRS ने कोई निर्णय लिया है, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं इसमें शामिल नहीं हूं. मैंने भी सिर्फ खबरों में पढ़ा है.” हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि “कर-मुक्त स्थिति एक विशेषाधिकार है और अगर उसका दुरुपयोग होता है, तो कार्रवाई होनी चाहिए.”

छात्रों और शिक्षकों का विरोध

इस कदम के खिलाफ अमेरिका भर में विरोध शुरू हो गया है. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले में सैकड़ों छात्रों, शिक्षकों और नागरिकों ने एक रैली की, जिसमें “शिक्षा एक सार्वजनिक अधिकार है” और “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बंद करो” जैसे नारे लगे. प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप प्रशासन पर शैक्षणिक आज़ादी और असहमति को दबाने का आरोप लगाया.

पृष्ठभूमि में फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शन

यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब 2023 में इजरायल और हमास के बीच संघर्ष के दौरान अमेरिकी कैंपसों में फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शन हुए. हार्वर्ड, कोलंबिया और प्रिंसटन जैसे संस्थानों में छात्रों ने इजरायल की नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाई, जिसके बाद व्हाइट हाउस ने उन्हें “अमेरिका विरोधी” और “यहूदी विरोधी” कहा.

हार्वर्ड का जवाब

हार्वर्ड के अध्यक्ष एलन गार्बर ने सरकार के कदमों को “कानून से परे” बताया है और कहा कि विश्वविद्यालय अपने संवैधानिक अधिकारों और स्वतंत्रता से समझौता नहीं करेगा. हार्वर्ड ने IRS की कार्रवाई को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित करार दिया है. उन्होंने कहा कि कर-मुक्त स्थिति को खत्म करने से छात्रवृत्तियों, मेडिकल रिसर्च और शिक्षा व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा.

आगे क्या?

व्हाइट हाउस ने सफाई दी है कि IRS जांच स्वतंत्र रूप से की जा रही है और यह राष्ट्रपति के आदेश से नहीं हो रही. लेकिन ट्रंप के बयानों से यह संकेत मिल रहा है कि अन्य प्रमुख विश्वविद्यालयों जैसे कोलंबिया और प्रिंसटन भी इस जांच के दायरे में आ सकते हैं.

calender
18 April 2025, 08:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag