ट्रंप की चेतावनी: 'कम्युनिस्ट ममदानी जीते तो न्यूयॉर्क की फंडिंग रोक दूंगा!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि समाजवादी उम्मीदवार जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बने, तो वे शहर की संघीय निधि सीमित कर देंगे. ट्रंप ने ममदानी को “कम्युनिस्ट” बताया, जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि युवाओं का समर्थन ममदानी को बढ़त दिला सकता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः अमेरिकी राजनीति में एक बार फिर विवाद छिड़ गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अगर डेमोक्रेटिक समाजवादी उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुने जाते हैं, तो वे इस शहर के लिए संघीय निधियों (Federal Funds) को सीमित कर देंगे. ट्रंप ने ममदानी को “कम्युनिस्ट” बताते हुए कहा कि उनकी नीतियां न्यूयॉर्क को आर्थिक और सामाजिक रूप से बर्बाद कर देंगी.

कम्युनिस्ट शासन से शहर का पतन तय

ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि अगर कम्युनिस्ट उम्मीदवार जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बनते हैं, तो मैं इस शहर के लिए केवल आवश्यक न्यूनतम सहायता ही दूंगा. एक कम्युनिस्ट की अगुवाई में यह महान शहर सफल नहीं हो सकता. उन्होंने आगे लिखा कि एक असफल विचारधारा पर दोबारा भरोसा करना मूर्खता होगी. उन्होंने कहा कि ममदानी जैसे नेता के पास न अनुभव है, न ही कोई उपलब्धि. एक असेंबली सदस्य के तौर पर भी उन्होंने कुछ नहीं किया. न्यूयॉर्क जैसा शहर उनके हाथों में अपनी पुरानी गरिमा खो देगा.

डेमोक्रेट बेहतर, लेकिन ममदानी नहीं

दिलचस्प बात यह रही कि ट्रंप ने कहा कि वे किसी डेमोक्रेट को जीतते देखना पसंद करेंगे, लेकिन ममदानी जैसे समाजवादी को नहीं. उन्होंने टिप्पणी की कि मैं एक ऐसे डेमोक्रेट को पसंद करूंगा जो सफल रहा हो, बजाय एक कम्युनिस्ट के जिसके पास न योग्यता है, न अनुभव. ममदानी का रिकॉर्ड पूर्ण असफलता का है.

कुओमो को वोट दो

ट्रंप ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे एंड्रयू कुओमो को वोट दें. उन्होंने लिखा, “हमें याद रखना चाहिए कि कर्टिस स्लीवा को वोट देना, ममदानी को वोट देने जैसा है. चाहे आप कुओमो को पसंद करें या नहीं, लेकिन यही एक व्यावहारिक विकल्प है. वे इस जिम्मेदारी को निभाने में सक्षम हैं, ममदानी नहीं.” उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि कर्टिस स्लीवा बिना बेरेट के ज्यादा अच्छे लगते हैं.

युवा मतदाता बने निर्णायक फैक्टर

इस विवाद के बीच न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में मतदान जोर पकड़ चुका है. लगभग 7.35 लाख लोगों ने अब तक वोट डाल दिए हैं, जो शहरवासियों की बढ़ती दिलचस्पी को दिखाता है. विशेष रूप से 35 वर्ष से कम उम्र के युवा मतदाता बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं. रविवार को शुरुआती मतदान के आखिरी दिन 1.51 लाख वोट डाले गए, जिनमें से लगभग 45,000 युवा मतदाता थे. विश्लेषकों का कहना है कि यह समूह अंतिम नतीजों में निर्णायक साबित हो सकता है.

विशेषज्ञों की राय

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ममदानी को युवा वर्ग का समर्थन मजबूत बना रहा है. सप्ताहांत में मतदान में जो तेजी आई है, वह उनके पक्ष में जा सकती है. हालांकि, ट्रंप का सख्त बयान चुनाव के अंतिम चरण में राजनीतिक ध्रुवीकरण बढ़ा सकता है.

calender
04 November 2025, 08:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag