score Card

वियतनाम में खराब मौसम के कारण पलटी पर्यटकों की नाव, 34 लोगों की मौत, कई लापता

वियतनाम के हा लोंग बे में शनिवार को एक बड़ा नाव हादसा हो गया. 53 लोगों को ले जा रही एक पर्यटक नौका तूफानी मौसम के चलते पलट गई. इस दर्दनाक घटना में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य लापता हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Vietnam Boat Accident: वियतनाम के हा लोंग बे में शनिवार को एक बड़ा समुद्री हादसा हो गया. भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच पर्यटकों से भरी एक नौका पलट गई, जिसमें अब तक 34 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अब भी लापता बताए जा रहे हैं. यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई जब उत्तरी वियतनाम पर तूफान विफा (Wipha) का प्रभाव बढ़ता जा रहा था.

क्वांग निन्ह प्रांत के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब वंडर सी क्रूज़ नाव दोपहर करीब 1:45 बजे डाओ गो गुफा के पास पहुंची थी. नाव पर कुल 53 लोग सवार थे, जिनमें 48 पर्यटक और 5 चालक दल के सदस्य शामिल थे. घटनास्थल पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

हादसे की पूरी जानकारी

स्थानीय समाचार पोर्टल VNExpress के अनुसार, अब तक 11 से 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन बाकी लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव दल समय के साथ जूझ रहे हैं. खराब मौसम के चलते राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं.

वियतनाम न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में कम से कम आठ बच्चे भी शामिल हैं, जो अपने परिवारों के साथ इस पर्यटन यात्रा पर आए थे. घटनास्थल की गंभीरता को देखते हुए सर्च ऑपरेशन को तेज किया गया है.

तूफानी हवाओं ने बढ़ाई मुसीबत

हालांकि शुरू में माना जा रहा था कि हादसे के पीछे तूफान विफा का प्रभाव है, लेकिन राष्ट्रीय जलवायु पूर्वानुमान केंद्र के निदेशक माई वान खीम ने स्पष्ट किया कि यह स्थिति अभी तूफान के सीधे प्रभाव में नहीं आई है. फिलहाल उत्तरी वियतनाम में मौसम का यह रूप सामान्य तूफानी दबाव के कारण है.

पर्यटकों की पसंदीदा जगह बना मौत का मैदान

हा लोंग बे, जो कि हनोई से करीब 200 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है, अपने 1,500 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले लगभग 2,000 चूना पत्थर के टापुओं के लिए प्रसिद्ध है. यह स्थान घरेलू और विदेशी दोनों पर्यटकों का पसंदीदा है, लेकिन इस तरह की दुर्घटनाएं इसे लगातार जोखिम भरा बना रही हैं.

हवाई यातायात भी बाधित

केवल समुद्र ही नहीं, बल्कि नोई बाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी मौसम का प्रभाव देखा गया. हनोई एयरपोर्ट ने नौ उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया और तीन उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया.

प्रधानमंत्री ने दिया सख्त निर्देश

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन चिन्ह ने इस हादसे के बाद तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्रालय और लोक सुरक्षा मंत्रालय को पूर्ण पैमाने पर बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि- "बचाव कार्य के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों और बलों को तुरंत सक्रिय किया जाए."

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

यह पहला मौका नहीं है जब हा लोंग बे में ऐसा हादसा हुआ हो. 2024 की शुरुआत में आए तूफान यागी के दौरान यहां 30 नौकाएं डूब गई थीं. यह क्षेत्र लगातार अचानक बदलते मौसम और प्राकृतिक आपदाओं के कारण खतरे में रहता है.

वियतनाम एक और समुद्री त्रासदी पर शोकाकुल

देश की सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक हा लोंग बे एक बार फिर समुद्री त्रासदी का गवाह बना है. सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन तक, सभी की नजरें अब लापता लोगों की तलाश पर टिकी हैं. देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.

calender
20 July 2025, 08:12 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag