score Card

हम युद्ध की स्थिति में...इस्लामाबाद में आत्मघाती हमले के बाद बौखलाए रक्षा मंत्री,तालिबान पर फोड़ा ठिकरा

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले के बाद देश को “युद्ध की स्थिति” में घोषित कर दिया. उन्होंने अफगान तालिबान पर TTP आतंकवादियों को आश्रय देने का आरोप लगाया और सीमा पार कार्रवाई की चेतावनी दी. मंत्री ने भारत और अफगानिस्तान को भी सतर्क किया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मंगलवार को कहा कि देश अब “युद्ध की स्थिति” में है और इस हमले को राष्ट्र के लिए एक “जागृति का संकेत” बताया. उन्होंने स्पष्ट रूप से किसी प्रतिद्वंद्वी का नाम नहीं लिया, लेकिन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पर असंतोष जताया. पाकिस्तान लंबे समय से अफगान तालिबान पर TTP के आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाता रहा है, जिसे काबुल लगातार खारिज करता रहा है.

इस्लामाबाद हमले पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि ख्वाजा आसिफ ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि “हम युद्ध की स्थिति में हैं. जो कोई सोचता है कि पाकिस्तान की सेना केवल अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र और बलोचिस्तान के दूरदराज इलाकों में इस युद्ध को लड़ रही है, उसे आज इस्लामाबाद जिला अदालतों में हुए आत्मघाती हमले को गंभीर संकेत के रूप में लेना चाहिए. यह पूरे पाकिस्तान के लिए युद्ध है, जिसमें पाकिस्तान सेना दैनिक बलिदान दे रही है और लोगों को सुरक्षित महसूस करा रही है.”

संभावित सीमा पार कार्रवाई और चेतावनी
रक्षा मंत्री ने हालिया इस्लामाबाद और दक्षिण वजीरिस्तान में हुए आतंकवादी हमलों के बाद अफगानिस्तान में हवाई या थल सीमा पार कार्रवाई की संभावना को खारिज नहीं किया. उन्होंने अफगान तालिबान सरकार पर हमलों के पीछे के आतंकवादियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. ख्वाजा आसिफ ने भारत और अफगानिस्तान को भी चेतावनी दी कि किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का जवाब पाकिस्तान “उसी सिक्के से” देगा.

अफगान तालिबान की निंदा को अस्वीकार
असिफ ने अफगान तालिबान की हमले की निंदा वाली बयानबाजी को गंभीरता से न लेने की बात कही और कहा कि जिन आतंकवादियों को अफगान तालिबान ने आश्रय दिया है, वे लगातार पाकिस्तान पर हमले कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे हमले पाकिस्तान की सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए चुनौती हैं, और देश अपनी रक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाने को तैयार है.

इस पूरे घटनाक्रम से स्पष्ट है कि पाकिस्तान का दृष्टिकोण अब आक्रामक हो गया है और वह सीमा पार कार्रवाई समेत सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है, जिससे अफगान तालिबान और TTP के बीच तनाव और बढ़ सकता है.

calender
12 November 2025, 11:29 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag