20 साल छोटे शख्स से महिला ने की शादी, लेकिन समाज क्यों नहीं समझ पाता प्यार की असल परिभाषा?
40 साल के निखिल और 60 साल की गीता की शादी को लेकर समाज में आलोचनाएं उठ रही हैं, क्योंकि दोनों के बीच 20 साल का उम्र का अंतर है. इसे लेकर, रिलेशनशिप एक्सपर्ट रुचि रुह का कहना है कि उम्र के अंतर वाले रिश्ते अक्सर समाज की आलोचना का सामना करते ही हैं.

प्रेम, जो कि सुख, खुशी और आनंद का प्रतीक होता है. जब ये प्रेम बिना किसी शर्त, स्वार्थ और बिना किसी सीमा के होता है, जो और भी खास बन जाता है. लेकिन जब रिश्तों में उम्र का अंतर हो, तो आज भी उन्हें सम्मान रुप से नहीं देखा जाता है. चाहे वो एक पुरुष का किसी बड़ी उम्र की महिला से प्रेम करना हो, या एक महिला का किसी बड़े उम्र के पुरुष से प्रेम करना.
हाल ही में 40 साल के निखिल और 60 साल की गीता की कहानी सामने आई, जो इन दिनों चर्चा में आई. दोनों के बीच करीब 20 साल की उम्र का अंतर है. एक वीडियो में निखिल शेयर करते हैं कि वो अपनी मां की उम्र की किसी महिला से शादी कर रहे हैं, जबकि गीता बताती हैं कि लोग अक्सर उनसे सवाल करते हैं कि 60 साल की उम्र में उन्हें प्यार कैसे हुआ और कैसे वो अपनी उम्र में यौन सक्रिय रहती हैं. इन दोनों की शादी को अब 4 साल हो चुके हैं.
उम्र के अंतर पर समाज की सोच?
रिलेशनशिप एक्सपर्ट रुचि रुह ने इसे लेकर कहा कि उम्र में अंतर वाले रिश्ते, खासकर जब महिला बड़ी हो, समाज में अक्सर आलोचना का सामना करते हैं. जब एक युवा पुरुष, एक बड़ी उम्र की महिला से प्यार करता है, तो लोग संदेह करते हैं, जबकि इसका उलटा स्वीकार किया जाता है. उम्र में अंतर वाले कई कपल समाज की आलोचना और मजाक का सामना करते हुए अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते.
क्या समाज को प्रेम समझने की जरुरत नहीं?
हमें ये समझने की जरूरत है कि प्यार कभी भी शारीरिक उम्र की सीमा से परे होता है. अगर दो लोग भावनात्मक और मानसिक रूप से एक-दूसरे के साथ खुश हैं, तो उम्र केवल एक संख्या होती है. क्या हमें उन कपल्स का सम्मान नहीं करना चाहिए जो बिना किसी डर या शर्म के अपने रिश्ते को खुलकर जी रहे हैं?


