score Card

सुबह के नाश्ते में बनाएं ओट्स का स्वादिष्ट पोहा, हेल्दी और झटपट तैयार, यहां पढ़े रेसिपी

Healthy Breakfast: अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में ओट्स की यह लाजवाब और स्वादिष्ट रेसिपी जरूर शामिल करें. यह न सिर्फ हेल्दी है बल्कि इतनी आसान और मजेदार है कि आप इसे बार-बार बनाना चाहेंगे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Healthy Breakfast: अगर आप दिन की शुरुआत हेल्दी और एनर्जेटिक नाश्ते के साथ करना चाहते हैं तो ओट्स पोहा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह न केवल स्वाद में लाजवाब होता है बल्कि सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद होता है. फाइबर और प्रोटीन से भरपूर यह डिश वजन कम करने में मदद करती है पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है और ब्लड शुगर को भी नियंत्रित रखती है. इसे बनाना भी बेहद आसान है और इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री आपको आसानी से किचन में मिल जाएगी. तो आइए जानते हैं ओट्स पोहा बनाने की स्टेप बाय स्टेप विधि.

ओट्स पोहा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

ओट्स – ½ कप

तेल – 2 बड़े चम्मच

सरसों के दाने – 1 छोटा चम्मच

जीरा – ½ छोटा चम्मच

करी पत्ता – 10-12

हरी मिर्च (कटी हुई) – 1 बड़ा चम्मच

प्याज (कटा हुआ) – ¼ कप

गाजर (कटी हुई) – ¼ कप

शिमला मिर्च – ¼ कप

फ्रेंच बीन्स – ¼ कप

हल्दी पाउडर – ½ छोटा चम्मच

धनिया पाउडर – ½ छोटा चम्मच

नमक – स्वादानुसार

नींबू का रस – स्वादानुसार

धनिया पत्ता – गार्निशिंग के लिए

ओट्स पोहा बनाने का पहला स्टेप:-

सबसे पहले आधा कप ओट्स को साफ पानी से धो लें. फिर पानी को अच्छी तरह से छानकर ओट्स को अलग रख दें.

दूसरा स्टेप: तड़का लगाएं

एक पैन को मध्यम आंच पर गरम करें. उसमें तेल डालें और फिर उसमें सरसों के दाने, जीरा और करी पत्ता डालें. जैसे ही ये चटकने लगे, इसमें बारीक कटी हुई हरी मिर्च और प्याज डालें.

तीसरा स्टेप: सब्जियां पकाना

जब प्याज सुनहरा हो जाए, तब गाजर, शिमला मिर्च, फ्रेंच बीन्स और मटर डालें. अच्छी तरह से मिलाकर ढककर पकाएं ताकि सब्जियां नरम हो जाएं. गैस की आंच धीमी रखें.

चौथा स्टेप: मसाले मिलाना

सब्जियों के पक जाने के बाद उसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें. सब कुछ अच्छी तरह से मिला लें.

पांचवां स्टेप: ओट्स डालें और पकाएं

अब इसमें धोए हुए ओट्स डालें और मिक्स करें. साथ में आधा गिलास पानी डालें और धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकने दें.

लास्ट स्टेप: गार्निश और सर्विंग

गैस बंद करें और तैयार पोहा में नींबू का रस और बारीक कटी धनिया पत्ती मिलाएं. अब गरमा-गरम ओट्स पोहा को सर्व करें.

calender
13 October 2025, 08:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag