score Card

पंजाबी स्टाइल आलू गोभी की सब्जी: घर में बनाएं रेस्टोरेंट जैसा स्वाद, मिनटों में तैयार करें ये लाजवाब डिश

क्या आपने कभी असली पंजाबी अंदाज़ में आलू-गोभी की सब्जी चखी है? मसाले ऐसे चटकें कि मुंह में पानी आ जाए, देसी घी की खुशबू नाक में घुस जाए और हर कौर में पंजाब की मिट्टी की सोंधापन महसूस हो बस यही है वो जादुई रेसिपी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: अक्सर घर में बनने वाली आलू गोभी की सब्जी स्वाद में साधारण लगती है, लेकिन अगर आप इसे पंजाबी स्टाइल में बनाएं तो इसका स्वाद आपके टेस्ट बड्स को झंकझोर देगा. मसालों की खुशबू और सरसों के तेल में तड़का लगाकर बनी यह डिश हर खाने को खास बना देती है. चाहे लंच हो या डिनर, पंजाबी अंदाज में बनी आलू गोभी हर प्लेट की शान होती है.

अगर आप भी अपनी रोज की सब्जी को थोड़ा हटकर बनाना चाहते हैं, तो यह रेसिपी आपके लिए परफेक्ट है. बस कुछ बेसिक इंग्रेडिएंट्स के साथ आप मिनटों में तैयार कर सकते हैं यह स्वादिष्ट डिश जो सभी को पसंद आएगी.

आवश्यक सामग्री

पंजाबी स्टाइल आलू गोभी बनाने के लिए जरूरी सामग्री इस प्रकार है:-

आलू गोभी की सब्जी बनाने की विधि

  • सबसे पहले अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को दरदरा कूट लें.

  • एक पैन में सरसों का तेल डालकर मीडियम फ्लेम पर गर्म करें और उसमें जीरा चटकाएं.

  • अब बारीक कटा प्याज डालें और 2 मिनट तक सुनहरा होने तक भूनें.

  • इसके बाद कुटा हुआ अदरक-लहसुन-हरी मिर्च का मिक्सचर डालकर 1 मिनट पकाएं.

  • अब इसमें कटे हुए टमाटर डालें और मसाला बनने तक पकाएं.

  • तैयार मसाले में आलू डालें और 2 मिनट तक चलाएं.

  • अब इसमें कटी हुई फूलगोभी डालें और 5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं.

  • इसके बाद मटर डालें, गैस धीमी करें और पैन को ढक दें.

  • लगभग 15-20 मिनट में सब्जी पूरी तरह पक जाएगी और मसाले में समा जाएगी.

परोसने से पहले ऐसे बढ़ाएं स्वाद

सब्जी तैयार होने के बाद ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया और थोड़ा सा गरम मसाला डालें. एक बार अच्छे से चलाएं ताकि स्वाद पूरे मिक्सचर में फैल जाए.

अब आपकी पंजाबी स्टाइल आलू गोभी की सब्जी तैयार है. इसे गर्मागर्म रोटी, पराठा या चावल के साथ परोसें. इस मसालेदार सब्जी का स्वाद आपके घरवालों और मेहमानों को जरूर पसंद आएगा.

calender
09 November 2025, 01:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag