score Card

शादी से पहले चाहिए ग्लोइंग स्किन? दूल्हों के लिए बेस्ट फेशियल टिप्स

Groom skincare tips: अब सिर्फ दुल्हनें ही नहीं, दूल्हे भी चाहते हैं कि उनकी स्किन शादी के दिन दमकती नजर आए. तो अगर आप भी अपनी शादी में सबसे हैंडसम दिखना चाहते हैं, तो ये आसान और असरदार फेशियल टिप्स जरूर अपनाएं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Groom skincare tips: शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है, लेकिन अब सिर्फ दुल्हन ही नहीं, दूल्हे भी अपने लुक और स्किन के प्रति सजग हो गए हैं. आजकल के मॉडर्न दूल्हे भी चाहते हैं कि शादी के दिन उनका चेहरा दमके, फोटो में ग्लो निखरे और कॉन्फिडेंस से भरपूर दिखें. ऐसे में चेहरे की सही देखभाल और कुछ जरूरी ग्रूमिंग टिप्स उन्हें उनकी ड्रीम लुक पाने में मदद कर सकते हैं.

अगर आप भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और चाहते हैं कि आपका चेहरा नैचुरल तरीके से ग्लो करे, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे असरदार फेशियल टिप्स जो शादी से पहले दूल्हों को जरूर अपनाने चाहिए.

डेली क्लिंजिंग और मॉइस्चराइजिंग जरूरी

चेहरे की सफाई से ही स्किन केयर की शुरुआत होती है. हर दिन सुबह और रात को फेस वॉश से चेहरा धोएं और इसके बाद हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं. इससे स्किन हाइड्रेटेड रहेगी और नेचुरल ग्लो बना रहेगा. त्वचा विशेषज्ञ कहते हैं, "दूल्हों को शादी से कम से कम एक महीने पहले से नियमित स्किन केयर शुरू कर देनी चाहिए ताकि समय रहते स्किन में सुधार नजर आ सके."

हफ्ते में एक बार जरूर कराएं फेशियल

फेशियल सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं होता. पुरुषों के लिए भी खास फेशियल उपलब्ध हैं जो स्किन को डीप क्लीन करने और डलनेस हटाने में मदद करते हैं. शादी से पहले कम से कम 3-4 बार फेशियल करवाएं.

घरेलू नुस्खे भी हैं बेहद असरदार

आपके किचन में ही कई ऐसे उपाय मौजूद हैं जो स्किन को नेचुरल तरीके से चमका सकते हैं. जैसे:

  • हल्दी और दही का पेस्ट चेहरे पर लगाने से ग्लो आता है.

  • एलोवेरा जेल से रोजाना मसाज करने से स्किन साफ और मुलायम होती है.

  • नींबू और शहद का पैक टैनिंग हटाता है और त्वचा को फ्रेश बनाता है.

स्क्रबिंग से मिलेगी डेड स्किन से राहत

हफ्ते में दो बार स्क्रब करना चेहरे की डेड स्किन हटाने के लिए बेहद जरूरी है. इससे पोर्स साफ होते हैं और चेहरे पर निखार आता है. मार्केट में मेल स्किन के लिए खास स्क्रब भी उपलब्ध हैं.

नींद और डाइट का रखें खास ध्यान

बाहर की देखभाल तभी असर करती है जब अंदर से भी शरीर हेल्दी हो. हर दिन कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें और जंक फूड से दूर रहें. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, फल और हरी सब्जियां खाएं.

सनस्क्रीन लगाना न भूलें

शादी की तैयारी में भागदौड़ के चलते दूल्हे अक्सर बाहर निकलते हैं, जिससे टैनिंग की समस्या हो जाती है. इससे बचने के लिए 30 SPF या उससे अधिक सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें.

ब्राइडल ग्रूम पैकेज

आजकल ब्यूटी सैलून में दूल्हों के लिए स्पेशल ब्राइडल पैकेज उपलब्ध हैं जिनमें स्किन ट्रीटमेंट, हेयर केयर और रिलैक्सिंग मसाज शामिल होते हैं. शादी से 10-15 दिन पहले ये पैकेज बुक कराना फायदेमंद हो सकता है.

तनाव से रहें दूर

चेहरे पर मुस्कान ही सबसे बड़ी सुंदरता होती है. शादी की भागदौड़ में तनाव से बचें, मेडिटेशन करें और पॉजिटिव सोच बनाए रखें. इससे आपकी स्किन में नैचुरल ग्लो बना रहेगा.

Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता है.

calender
30 May 2025, 03:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag