क्या है Y2K फैशन? जिसे Gen Z बना रही है अपना नया स्टाइल स्टेटमेंट
Y2K फैशन साल 2000 के आसपास पॉपुलर हुआ एक ट्रेंड है, जो अब दोबारा वापसी कर चुका है. इसमें ग्लॉसी लिप्स, लो-राइज़ जींस, मिनी स्कर्ट्स, चंकी एक्सेसरीज और मेटैलिक आउटफिट्स शामिल हैं. Gen Z इसे नए अंदाज़ में अपना रही है, जिससे ये फिर से ट्रेंड में आ गया है.

फैशन की दुनिया में पुराने ट्रेंड्स का वापस आना कोई नई बात नहीं है. बीते कुछ सालों में 90s और 2000 के शुरुआती दौर के कई स्टाइल दोबारा देखने को मिले हैं. इसी कड़ी में अब Y2K फैशन ने फिर से दस्तक दी है. Y2K यानी 'Year 2000' का फैशन अब Gen Z के बीच एक नया स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है. इंस्टाग्राम रील्स से लेकर फैशन रैंप तक, Y2K ट्रेंड हर जगह छाया हुआ है.
क्या है Y2K फैशन?
Y2K फैशन की शुरुआत 1990 के आखिरी और 2000 के शुरुआती वर्षों में हुई थी. उस समय फैशन और पॉप कल्चर में एक्सपेरिमेंट्स की भरमार थी. टेक्नोलॉजी और इंटरनेट का प्रभाव साफ दिखता था. मेटैलिक रंग, फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, बोल्ड कट्स और ग्लिटरी एक्सेसरीज Y2K फैशन की खास पहचान थे. अब वही फैशन एक बार फिर लौट आया है और नए ज़माने के हिसाब से खुद को ढाल चुका है.
Y2K फैशन की खास बातें
डेनिम ऑन डेनिम
चंकी एक्सेसरीज
बड़े-बड़े सनग्लासेस, फंकी इयररिंग्स, कलरफुल ब्रेसलेट्स और मोटी चेन जैसे चंकी एक्सेसरीज इस ट्रेंड का जरूरी हिस्सा हैं. ये पूरे लुक में एक फंकी और बोल्ड टच जोड़ते हैं.
लो-राइज़ आउटफिट्स
Y2K फैशन की पहचान है लो-राइज़ जींस, स्कर्ट्स और क्रॉप टॉप्स, जिनमें पेट और बेली बटन साफ नजर आते हैं. यह लुक बोल्ड और डेरिंग माना जाता है.
ग्राफिक टॉप्स
बड़े, ब्राइट और कलरफुल प्रिंट्स वाले टॉप्स Y2K लुक का अहम हिस्सा हैं. इन्हें लो-राइज बॉटम्स के साथ पहनकर ट्रेंडी लुक तैयार किया जाता है.
मिनी स्कर्ट्स और बेबी टीज़
मिनी स्कर्ट्स और टाइट-फिटिंग बेबी टी-शर्ट्स Y2K स्टाइल में वापसी कर चुके हैं. इन्हें शाइनी बेल्ट और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पहना जाता है.
मेटैलिक फैब्रिक्स
इस ट्रेंड में मेटैलिक और शाइनी आउटफिट्स का बोलबाला है. पार्टी लुक्स के लिए सिल्वर या गोल्डन जैकेट्स और पैंट्स फिर से ट्रेंड में हैं.
Y2K फैशन अब सिर्फ रेट्रो नहीं रहा
Y2K फैशन अब सिर्फ रेट्रो नहीं रहा, यह Gen Z के लिए खुद को अलग दिखाने और पर्सनल स्टाइल जाहिर करने का जरिया बन चुका है. सोशल मीडिया पर इसका क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ रहा है, जो बताता है कि पुराना फैशन एक नए अंदाज़ में फिर से कितना ताज़ा लग सकता है.


