score Card

रक्षाबंधन पर भाई से पहले इन 4 भगवानों को बांधें राखी, जीवनभर बरसेगा आशीर्वाद

रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के प्रेम का त्योहार नहीं, बल्कि आस्था और परंपराओं से भी जुड़ा हुआ है. क्या आप जानते हैं कि इस खास दिन पर यदि आप अपने सगे भाई से पहले कुछ खास देवी-देवताओं को राखी बांधें, तो आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि कभी खत्म नहीं होगी? जी हां, हिंदू धर्म में 4 ऐसे भगवानों का उल्लेख है जिन्हें राखी बांधने से बहनों को जीवनभर का दिव्य आशीर्वाद मिलता है. आइए जानते हैं कौन हैं ये चार देवता और क्यों रक्षाबंधन पर इन्हें सबसे पहले राखी बांधनी चाहिए.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

रक्षाबंधन का पर्व हर साल सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. यह दिन भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के रिश्ते को समर्पित होता है. इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा. बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और रक्षा की कामना करती हैं, वहीं भाई जीवनभर साथ निभाने का वादा करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन भाइयों से पहले कुछ विशेष देवी-देवताओं को राखी बांधने से शुभ फल प्राप्त होते हैं? ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि, खुशहाली और ईश्वरीय आशीर्वाद की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं किन देवताओं को और किस रंग की राखी बांधना है इस रक्षाबंधन पर.

सबसे पहले बांधें भगवान गणेश को राखी

हिंदू धर्म में गणपति बप्पा को प्रथम पूज्य माना गया है. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत उनसे की जाती है. रक्षाबंधन के दिन सबसे पहले भगवान गणेश को लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे जीवन में बाधाएं दूर होती हैं और सौभाग्य बढ़ता है.

भोलेनाथ को जरूर बांधें राखी

रक्षाबंधन का पर्व सावन की पूर्णिमा पर आता है, और सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. ऐसे में इस दिन भोलेनाथ को नीले रंग की राखी बांधना अत्यंत शुभ माना गया है. यह आपकी और आपके भाई की जिंदगी में शांति और संतुलन बनाए रखता है.

श्रीकृष्ण को हरे रंग की राखी

पौराणिक कथाओं के अनुसार, रक्षाबंधन की परंपरा की शुरुआत द्रौपदी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को रक्षासूत्र बांधने से हुई थी. भगवान श्रीकृष्ण ने द्रौपदी को अपनी बहन माना और जीवनभर उसकी रक्षा का वचन दिया. इस दिन श्रीकृष्ण को हरे रंग की राखी बांधने से जीवन में प्रेम, करुणा और सुरक्षा बनी रहती है.

हनुमान जी को भी बांधें राखी

रक्षाबंधन के दिन बजरंगबली को भी राखी बांधना चाहिए. इससे जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मंगल दोषों का नाश होता है. हनुमान जी को लाल रंग की राखी अर्पित करें और उनसे साहस, शक्ति और रक्षा का आशीर्वाद प्राप्त करें.

क्यों है देवताओं को राखी बांधना विशेष?

देवताओं को राखी बांधना केवल परंपरा नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अभ्यास है. इससे न केवल आपकी भावनाएं सशक्त होती हैं बल्कि जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जा का संचार भी होता है. यह आस्था को गहराता है और परिवार में शांति और समृद्धि लाता है.

calender
04 August 2025, 03:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag