score Card

कैसे पाएं भगवान से अपनी गलतियों की माफी? प्रेमानंद जी महाराज ने बताया

Premanand Ji Maharaj: आजकल सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी महाराज के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.महाराज जी लोगों के मन में मौजूद दुविधा को दूर करते हैं और उन्हें सही मार्ग पर चलने का ज्ञान देते हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Premanand Ji Maharaj: हिंदू धर्म में पाप और पुण्य का बहुत महत्व है. धर्म ग्रंथों में बताया गया है कि इंसान को उसके अच्छे और बुरे कर्मों के आधार पर फल मिलता है. अच्छे कर्म करने से पुण्य मिलता है और बुरे कर्म करने से पाप. हालांकि, हर व्यक्ति कभी न कभी गलती करता है, चाहे वह जानबूझकर हो या अनजाने में. कभी-कभी गलती करने के बाद हमें दुख होता है और हम उसे सुधारने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार हमें पता ही नहीं चलता कि हमने क्या गलती की है. ऐसे में प्रेमानंद जी महाराज की कुछ बातें आपकी मदद कर सकती हैं.

प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं. लोग केवल आम नहीं, बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी उनके दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचते हैं. महाराज जी अपने सत्संग के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं और उनके मन की उलझनें दूर करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति गलती करता है तो उसे किस तरह पश्चाताप करना चाहिए.

गलतियों का पश्चाताप कैसे करें?

प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति से जानबूझकर या अनजाने में कोई गलती हो जाए, तो उसे पश्चाताप जरूर करना चाहिए. इसके लिए सबसे पहले तो यह निश्चय करें कि आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे. फिर, मन ही मन अपने पाप या गलती का पश्चाताप करें और भगवान का नाम लें. भगवान का नाम जप करने से माफी मिल जाती है.

अपने बच्चों की गलतियों को करें माफ

महाराज जी का कहना है कि जैसे माता-पिता अपने बच्चों की गलतियों को माफ कर देते हैं, वैसे ही भगवान भी अपने भक्तों की गलतियों को माफ कर देते हैं. जब दिल से माफी मांगी जाती है, तो सजा नहीं मिलती. वे यह भी कहते हैं कि भविष्य में फिर से वही गलती न करें, क्योंकि ऐसा करने से दोगुना दंड मिलता है.

calender
10 February 2025, 03:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag