score Card

साढ़ेसाती और ढैय्या से चाहिए मुक्ति? तो शनि जयंती पर करें ये उपाय, सूर्यपुत्र की कृपा से दूर होंगी सभी परेशानियां

शनि जयंती का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस वर्ष यह पर्व 27 मई 2025 को मनाया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार, शनि जयंती पर व्रत, पूजन, दान और भोग अर्पण करने से शनि दोष जैसे साढ़ेसाती और ढैय्या से राहत मिलती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि जयंती का दिन अत्यंत शुभ और फलदायी माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन शनिदेव की पूजा-विधि और उन्हें प्रिय वस्तुओं का भोग लगाने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं और सभी बाधाएं दूर होती हैं.

इस वर्ष शनि जयंती 27 मई 2025 को मनाई जाएगी. यह दिन उन लोगों के लिए और भी विशेष है, जिनकी कुंडली में शनि दोष, साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव चल रहा है. इस दिन व्रत, दान और पूजन के साथ-साथ अगर शनिदेव को उनके प्रिय भोग अर्पित किए जाएं, तो सूर्यपुत्र शनिदेव शीघ्र प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं.

शनि देव को प्रिय हैं ये खास भोग

काली उड़द की खिचड़ी
शनि जयंती पर भगवान शनि को काली उड़द दाल से बनी खिचड़ी का भोग लगाना अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि खिचड़ी चढ़ाने से शनिदेव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और जातक की हर मनोकामना पूर्ण होती है.

काले तिल का भोग

शनि देव को काले तिल अत्यधिक प्रिय हैं. इस दिन काले तिल अथवा उनसे बने व्यंजनों का भोग अर्पित करना शनि दोष जैसे साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव से मुक्ति दिला सकता है. शास्त्रों के अनुसार, “काले तिल चढ़ाने से शनि की वक्र दृष्टि शांत होती है.”

गुलाब जामुन

अगर आप शनि देव की कृपा दृष्टि पाना चाहते हैं, तो शनि जयंती के दिन उन्हें गुलाब जामुन का भोग जरूर लगाएं. ऐसी मान्यता है कि इस मिठाई से शनि देव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्त की सभी बाधाएं दूर करते हैं.

मीठी पूड़ी और गुड़

शनि जयंती पर मीठी पूड़ियां या गुड़ का भोग लगाना भी विशेष फलदायी माना गया है. “कहते हैं कि गुड़ का भोग लगाने से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को अपना आशीर्वाद देते हैं.”

शनि जयंती के दिन इन चीजों का करें दान

जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र और धन का दान करें
अगर आपकी कुंडली में शनि से जुड़ी बाधाएं चल रही हैं, तो इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और यथाशक्ति धन का दान करना शुभ माना जाता है. इससे पाप कर्मों का प्रभाव कम होता है और शनि की दृष्टि को शांत किया जा सकता है.

शनि को प्रिय वस्तुओं का करें दान

इस विशेष अवसर पर काले तिल, काला छाता, लोहे से बनी वस्तुएं, चप्पल और सरसों का तेल दान करना अत्यंत पुण्यदायी माना गया है. ये सभी वस्तुएं शनिदेव को प्रिय हैं और इन्हें दान करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.

क्यों महत्वपूर्ण है शनि जयंती?

शनि देव को नवग्रहों में न्याय के देवता कहा गया है, जो प्रत्येक व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. यदि आप सच्चाई, ईमानदारी और धर्म के मार्ग पर चलते हुए इस दिन श्रद्धा से शनि देव की उपासना करते हैं, तो वे न केवल आपके दोषों को शांत करते हैं, बल्कि जीवन को समृद्ध और सुखमय भी बनाते हैं.

calender
25 May 2025, 12:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag