score Card

Champions Trophy 2025 Final: मेन इन ब्लैक को तीसरा झटका, भरोसेमंद केन विलियमसन को कुलदीप ने भेजा पवेलियन

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है, ठीक वैसा ही जैसा हमने एक सप्ताह पहले भारत के खिलाफ खेला था. हम बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि क्या होता है. यहां शानदार माहौल है. पूरा स्टेडियम नीले रंग में रंगा हुआ है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मेन इन ब्लैक को तीसरा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज केन विलियमसन को कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. कुलदीप ने विलियमसन को कॉट & बोल्ड किया है. इससे पहले भारत के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे रचिन रवींद्र को कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इससे पहले वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को चलता किया. दोनों विकेट्स स्पिनर्स को मिली हैं. रचिन रविंद ने 29 गेंदों में 37 रनों की तेज पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 1 सिक्स लगाया. रवींद्र की इस पारी की बदौलत कीवी टीम का स्कोर 12 ओवर में 76 रन हो गया. टॉम लेंथम और डेरेल मिशेल खेल रहे हैं. दोनों अभी-अभी आए हैं. बताते चलें कि न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.

पूरा स्टेडियम नीला है

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है, ठीक वैसा ही जैसा हमने एक सप्ताह पहले भारत के खिलाफ खेला था. हम बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि क्या होता है. यहां शानदार माहौल है. पूरा स्टेडियम नीले रंग में रंगा हुआ है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो था, उससे यहां थोड़ा अलग होने वाला है. हमने देखा कि भारत ने कैसे खेला और उन्हें इससे क्या मिला. सेंटनर ने उम्मीद जताई कि बाद में विकेट थोड़ा धीमा हो जाएगा. मैट हेनरी बाहर हो गए हैं, नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया है.

विकेट में बहुत बदलाव नहीं

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम यहां काफी समय से हैं. हमने पहले बल्लेबाजी भी की है और पहले गेंदबाजी भी की है. हमें बाद में बैटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं है.  विकेट में बहुत बदलाव नहीं आया है. उन्होंने कहा कि हमने स्कोर का पीछा भी किया है और जीत भी हासिल की है. इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है.  दिन के अंत में, जो मायने रखता है वह यह है कि आप कितना अच्छा खेलना चाहते हैं. 

हमें अच्छा खेलना है

शर्मा ने कहा कि यही हमने ड्रेसिंग रूम में बात की है. टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें, यही हमने किया है और हमें आज भी यही करना है. पिछले कई सालों से न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम रही है, वे आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. हमारे लिए चुनौती अब उनके खिलाफ अच्छा खेलना है. हमारे लिए भी यही टीम है.

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के.

calender
09 March 2025, 02:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag