score Card

World Cup 2023: भारत के खिलाफ खेलने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने 'हिंदी' में दी चुनौती, बोले- स्वागत नहीं करोगे हमारा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होता है तो उसमें काफी रोमांच होता है. दोनों ही टीमें टक्कर की हैं. फैंस भी मैच देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. इस बीच कंगारू टीम ने भारतीय टीम को चुनौती देते हुए एक वीडियो शूट किया है.

Sachin
Edited By: Sachin

IND VS AUS: भारतीय सरजमीं पर 12 साल बाद विश्व कप खेला जा रहा है, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम और पैट कमिंस की मेजाबनी में ऑस्ट्रेलियाई टीम (8 अक्टूबर 2023) आपस में भिड़ने वाली हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने हिंदी में टीम इंडिया को ललकारा है. अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा है. 

स्टिव स्मिथ बोले- स्वागत नहीं करोगे हमारा 

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होता है तो उसमें काफी रोमांच होता है. दोनों ही टीमें टक्कर की हैं. फैंस भी मैच देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. इस बीच कंगारू टीम ने भारतीय टीम को चुनौती देते हुए एक वीडियो शूट किया है, जिसे स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल साइट एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में स्टीव स्मिथ सबसे कहते दिख रहे हैं कि स्वागत नहीं करोगे हमारा, इसके बाद पैट कमिंस, ग्लैन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क अन्य दिग्गज खिलाड़ी भी इस राइवलरी के लिए पूरी तरीके से तैयार है. 

वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था 

मालूम हो कि हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने 2-1 से जीत लिया था. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम थोड़ा दबाव में रहने के चांस बनते हैं. लेकिन इस मैच में शुभमन गिल का खेल पाना मुश्किल लग रहा है. चेन्नई आने के बाद वह डेंगू से जूझ रहे हैं, लेकिन अभी तक उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीद बरकरार है. बताया जा रहा है कि अगर वह पूरी तरीके फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह इशान किशन को रिप्लेस किया जाएगा. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन स्पिनर में मैदान में उतरेंगे? 

चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम तीन स्पिनर को मैदान में उतार सकती है, इसमें कुलदीप यादव को जरूर शामिल किया जाएगा. क्योंकि पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को अपनी फिरकी फंसाने वाले यही गेंदबाज थे. साथ ही इस बार स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन भी साथ देते हुए नजर आएंगे. क्रिकेट फैंस में इस मैच को देखने के लिए उतावला है. 

calender
08 October 2023, 07:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag