score Card

डोमेस्टिक क्रिकेट जरूरी, पर्सनल स्टाफ बैन...टीम में अनुशासन और एकता बनाने के लिए BCCI ने लागू किए 10 सख्त नियम

बीसीसीआई (BCCI) ने  टीम में "अनुशासन और एकता" लाने के लिए 10 सूत्रीय एजेंडा जारी कर दिया है, जिसे सभी खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से मानना होगा. इस दस सूत्रीय फॉर्मूले के तहत अब खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में अनिवार्य रूप से खेलना होगा, तो खिलाड़ी विदेशी दौरों में अपने निजी स्टॉफ को भी अपने साथ नहीं ला जा सकेंगे. साथ ही किसी भी सीरीज के दौरान खिलाड़ी निजी विज्ञापनों की शूटिंग में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय टीम पिछले कुछ महीनों से लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है. पहले श्रीलंका से वनडे सीरीज, फिर घर पर न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में अनबन होने की खबरें भी सामने आईं. टीम के प्रदर्शन में गिरावट और ड्रेसिंग रूम में विवाद की बातें सामने आने के बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोई सख्त कदम उठाएगा. अब बीसीसीआई एक रिव्यू मीटिंग के बाद टीम में एकता बढ़ाने और प्रदर्शन को फिर से बेहतर करने के लिए 10 सख्त नियम लेकर आई है. आइये जानते हैं क्या हैं ये नियम.

बीसीसीआई (BCCI) ने  टीम में "अनुशासन और एकता" लाने के लिए 10 सूत्रीय एजेंडा जारी कर दिया है, जिसे सभी खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से मानना होगा. इस दस सूत्रीय फॉर्मूले के तहत अब खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में अनिवार्य रूप से खेलना होगा, तो खिलाड़ी विदेशी दौरों में अपने निजी स्टॉफ को भी अपने साथ नहीं ला जा सकेंगे. साथ ही किसी भी सीरीज के दौरान खिलाड़ी निजी विज्ञापनों की शूटिंग में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे और इन निर्देशों को न माने की सूरत में BCCI  खिलाड़ियों के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा.  इसके तहत केंद्रीय अनुबंध रिटनेर फीस में कटौती के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने पर प्रतिबंध तक लगाना शामिल है. 

भारतीय टीम के विदेशी दौरों पर प्लेयर्स के परिवार या पत्नी को टीम के साथ सिर्फ 2 हफ्ते ही रुकने की मंजूरी मिलेगी.  ये नियम प्लेयर्स के साथ कोच और सपोर्ट स्टाफ में शामिल सभी लोगों पर लागू होगा. इसके अलावा किसी भी प्लेयर को दौरों को दौरान अपने परिवार के साथ अलग से यात्रा करने की छूट नहीं मिलेगी. वह अभ्यास सत्र के साथ मैच के दिन भी टीम के साथ होटल से स्टेडियम जाएंगे. यदि किसी खिलाड़ी को इससे छूट चाहिए तो उसे चयन समिति के अध्यक्ष और मुख्य कोच से मंजूरी लेनी होगी.

घरेलू मैचों में सभी प्लेयर्स के लिए खेलना अनिवार्य

बीसीसीआई के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय टीम में चयन और केंद्रीय अनुबंध में बने रहने के लिए खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैचों में भाग लेना अनिवार्य होगा. इससे सभी खिलाड़ी अपनी मैच फिटनेस बनाए रखें और अपने खेल को भी मजबूत कर सकेंगे. इसके अलावा युवा खिलाड़ियों को भी उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा. इस नियम से छूट सिर्फ कुछ विशेष कारणों में मिलेगी, जिसके लिए मुख्य कोच और चयन समिति के अध्यक्ष से मंजूरी लेनी होगी.

प्रैक्टिस सेशन में सभी खिलाड़ियों को रहना होगा

प्रैक्टिस सेशन में अब सभी खिलाड़ियों को निर्धारित अभ्यास सत्र की पूरी समयसीमा तक के लिए रुकना होगा. इस नियम के तहत अब कोई भी खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस पूरी होने के बाद मैदान छोड़कर बाहर नहीं जा सकता.

अतिरिक्त सामान ले जाने की नहीं मिलेगी छूट

विदेशी दौरों और देश में होने वाली सीरीज में अब सभी खिलाड़ियों को अतिरिक्त सामान लेकर जाने की छूट नहीं मिलेगी जिसमें उन्हें बीसीसीआई की तरफ से निर्धारित सीमा का पालन करना होगा. यदि कोई खिलाड़ी अतिरिक्त सामान लेकर जाता है तो उसे अपना खर्चा खुद उठाना पड़ेगा.

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कुछ भी भेजने से पहले प्लेयर्स को टीम मैनेजमेंट को सूचना देनी होगी

प्लेयर्स को अब बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अलग से बैग भेजना या फिर किसी तरह के उपकरणों और व्यक्तिगत वस्तुओं को भेजने से पहले इसके बारे में टीम मैनेजमेंट को बताना होगा.  अलग-अलग व्यवस्थाओं के कारण होने वाली कोई भी अतिरिक्त लागत खिलाड़ी की जिम्मेदारी होगी.

सीरीज के दौरान प्लेयर्स नहीं कर सकेंगे विज्ञापन की शूटिंग

अब किसी भी सीरीज के बीच भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी विज्ञापन की शूटिंग नहीं कर सकेगा. इसको लेकर भी बीसीसीआई ने अपने नए नियम के साथ साफ कर दिया है. इस नियम के पीछे प्लेयर्स का ध्यान सिर्फ उस सीरीज या दौरे पर रहे इस वजह से लागू किया गया है.

परिवार के साथ ट्रैवल प्लान पॉलिसी

प्लेयर्स के लिए परिवार के साथ ट्रैवल प्लान पॉलिसी को लागू किया गया है, जिसमें प्लेयर्स के और टीम प्रतिबद्धताओं के बीच संतुलन सुनिश्चित करना है.

बीसीसीआई के आधिकारिक इवेंट में शामिल होना अनिवार्य

अब सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई के आधिकारिक शूट और इवेंट्स में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा. हितधारकों के प्रति बीसीसीआई की प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने और खेल को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देने के लिए ये भागीदारी आवश्यक है.

खिलाड़ियों को सीरीज खत्म होने पर ही घर लौटने की मिलेगी मंजूरी

अब कोई भी खिलाड़ी नए नियमों के तहत किसी मैच या सीरीज के खत्म होने पर जल्दी घर लौटने की मंजूरी नहीं मिलेगी, उन्हें दौरा पूरा खत्म होने के बाद लौटना होगा, भले ही मुकाबला तय समय से पहले ही क्यों ना खत्म हो जाए.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से लौटने के कुछ दिन बाद ही BCCI ने हाल ही में मुंबई में करीब छह घंटे चली मीटिंग में टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन की गहन समीक्षा की. इस मीटिंग में हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर के अलावा एक और सीनियर खिलाड़ी ने  हिस्सा लिया था.  

calender
17 January 2025, 09:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag